
bikaner crime news
नोखा. सिंधु गांव में एक विवाहिता की कुंड में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि उदासर निवासी विजय सिंह पुत्र गेनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री उच्छब की शादी सिंधु गांव के भरत सिंह के साथ करीब सात माह पूर्व की गई थी।
शादी के बाद पुत्री को उसके ससुराल वाले दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताडि़त करने लगे। इसके लिए तीन बार पंचायती भी हुई। २७ अक्टूबर को पुत्री उच्छब ने दिन में अपनी मां और भाई से फोन पर बात करते हुए पति भरत सिंह, ससुर दलीप सिंह और सास सरोज कंवर द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त करने की बात कही और बादमें रोने लगी।
इसके लिए पुत्री के ससुराल वाले से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में उच्छब को पीबीएम अस्पताल लाने की सूचना मिली, तो अस्पताल पहुंचकर देखा कि वह जीवित नहीं मिली। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि उच्छब की तीनों आरोपियों ने षडय़ंत्र पूर्वक हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Published on:
29 Oct 2018 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
