scriptडिग्गी से पानी निकालते समय पैर फिसला, डूबने से मौत | bikaner- death of person drowning in diggi | Patrika News

डिग्गी से पानी निकालते समय पैर फिसला, डूबने से मौत

locationबीकानेरPublished: Sep 18, 2019 08:43:31 pm

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner news- कपड़े धोने के लिए पानी निकाल रही थी युवती
 

death of person drowning in diggi

डिग्गी से पानी निकालते समय पैर फिसला, डूबने से मौत

बीकानेर. जयमलसर.जामसर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कपड़े धोने के लिए डिग्गी से पानी निकालते समय युवती पैर फिसलने से उसमें गिर गई और उसकी डूबने से मौत हो गई।जामसर एसएचओ कानाराम ने बताया कि ४२९ आरडी के एक खेत में पानी की डिग्गी बनी हुई है। काश्तकार रज्जाक खां की १९ वर्षीय पुत्री हसीना बानो सुबह कपड़े धोने के लिए डिग्गी से बाल्टी में पानी में भर रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरी। परिजन उसे डिग्गी से निकाल कर पीबीएम अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
डिग्गी में डूबने से मौत

लूणकरनसर. ग्राम कपूरीसर के चक 5 एमकेएम में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक जने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब 6 बजे घनश्याम पुत्र शिवनारायण जाट निवासी कपूरीसर डिग्गी से पाइप फव्वारा से सिंचाई में माता के साथ सहयोग कर रहा था। इस दौरान पाइप में पानी डालते वक्त पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और बाहर निकाला। तब तक मृत्यु हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो