
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य व सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. लियाकत अली गौरी को अलवर में आयोजित राजस्थान फिजिशियन कॉन्फ्रेंस 'राज एपिकोन' में डॉ. हेमचन्द्र सक्सेना मेमोरियल ओरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। डॉ. गौरी को पदक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. गौरी ने चिकनगुनिया-2006 महामारी के बारे में शोध पत्र पढ़ा। डॉ. गौरी ने कहा कि चिकनगुनिया के कुछ रोगियों को जोड़ों का दर्द वर्षों तक रहता है। इस बारे में इन रोगियों का 10 वर्ष तक फॉलोअप किया गया व इनके इलाज के बारे में पहली शोध प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि सितम्बर-2006 में बीकानेर जिले में ये रोगी जोड़ दर्द व बुखार से पीडि़त थे।
जांच करने पर चिकनगुनिया पाया गया। उस समय हर घर में 2-4 मरीज इस बीमारी से पीडि़त पाए गए। काफी रोगी 5-7 दिनों में ठीक हो गए, लेकिन कुछ मरीजों में जोड़ों का दर्द सालों तक रहा। 50 रोगियों में चिकनगुनिया का टेस्ट पॉजिटिव था। यह अपनी तरह का पहला शोध है, जिसमें चिकनगुनिया के रोगियों का 10 वर्षों तक अनुसरण किया गया।
डॉ. सिंह, डॉ. दीपक व डॉ. नेन्सी भी सम्मानित
अलवर में हुई राज एपिकोन में एसपीएमसी बीकानेर के मेडिसिन विभाग के रेजीडेन्ट्स ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। डॉ. एलए गौरी के अनुसार राज एपिकोन में उनके अधीन कार्यरत रेजीडेन्ट्स डॉं. दीपक गोयल व डॉं. नेन्सी ने पुरस्कार जीते। डॉं. दीपक पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रहे व डॉ. नेन्सी क्विज प्रतियोगता में द्वितीय रही।
इन्हें ये पुरस्कार 2018 की राज-एपिकोन अजमेर में दिए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस में पीबीएम के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीर बहादुर सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एपीआई के अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. सिंह के कार्यों की सराहना की गई।
बीकानेर के खिलाडिय़ों ने जीते पदक
बीकानेर ञ्च पत्रिका. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, राजस्थान वुशू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाडिय़ों ने परचम लहराया है। सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया कि प्रतियोगिता 28 से 30 अक्टूबर तक हनुमानगढ़ में हुई।
इसमें डूंगर कॉलेज, जैन पीजी कॉलेज, नेहरू शारदापीठ, टीटी कॉलेज, द्वारका शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की वुशू टीमों ने भागीदारी निभाई। इसमें नेहरू शारदापीठ के संजय लेखाला ने रजत, डूंगर कॉलेज के प्रमोद कुमार ने रजत, घनश्याम माली ने रजत, जैन पीजी के वासुदेव जोशी ने कांस्य पदक जीता है।
Published on:
31 Oct 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
