बीकानरे। जिले में करीब 70 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क की मंजूरी मिली है। इस सड़क का ज्यादातर क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगा। जिसका सीधा फायदा क्षेत्र के लोगों को होगा। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए करीब 90 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इस पैसे से डबल लेन सड़क का निर्माण होना है।
विधायक ने बताया कि डबल लेन सड़क खारड़ा से राजपुरा, पूनरासर, सेरूणा, देराजसर, सूडसर, सांवतसर, लिखमीसर होते हुए राजेडू तक 66.90 किलोमीटर बनेगी। विधायक ने बताया कि करीब 70 किलोमीटर लंबी डबल लेन एमडीआर रोड निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 8987.56 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि डबल लेन MDR सड़क के निर्माण का सीधा फायदा करीब 10 गांव के लोगों को होगा। इसके अलावा इधर से गुजरने वाले सभी लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस सड़क के निर्माण से 10 से अधिक गांवों का सीधा जुड़ाव होगा और ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। रोड स्वीकृति पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।
विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद कई गावों को बेहतर कनेक्टविटी मिल सकेगी। इस सड़क के निर्माण से किसान, व्यापारी, युवा और सभी लोगों को फायदा मिलेगा। डबल लेन सड़क बनने से आवागमन में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। आमतौर पर बरसाद के दिनों में इन सड़कों पर लोगों को काफी समस्या होता है। सड़क संकरी होने की वजह से वाहनों को नीचे उतारना पड़ता है। अब इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी और आवागमन में सुविधा मिलेगी।
Updated on:
20 Jun 2025 08:14 pm
Published on:
20 Jun 2025 07:18 pm