27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर : अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल में वंचित विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश, एक सेक्शन बढ़ा

bikaner government english school news : पहले 255 सीटों पर प्रवेश मिला था, लेकिन अब सेक्शन बढऩे से 475 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा

2 min read
Google source verification
bikaner government english school news

बीकानेर : अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल में वंचित विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश, एक सेक्शन बढ़ा

बीकानेर. इस सत्र शुरू हो रहे जिले में एकमात्र महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर में एक सेक्शन और बढ़ा दिया गया है। सेक्सन बढऩे से स्कूल में सीटें भी बढ़ गई है। इससे अंग्रेजी विद्यालय में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को भी प्रवेश मिल सकेगा।

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को आदेश जारी किए हैं। आदेश में जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश के लिए कक्षा एक से पांच तक में 30 से अधिक तथा कक्षा 6 से 8 तक में 35 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे उनमें एक अतिरिक्त सेक्शन व सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में पहले 255 सीटों पर प्रवेश मिला था, लेकिन अब सेक्शन बढऩे से 475 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अब दोबारा कोई आवेदन नहीं लिए जाएंगे और न ही दोबारा लॉटरी निकाली जाएगी।
इसके लिए जिन विद्यार्थियों ने पहले आवेदन किया था और उनको ही प्रवेश मिलेगा। स्कूल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की निदेशालय में अधिकारियों से पूरी जानकारी लेंगे।

7वीं तक सेक्शन बढ़ा

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा एक से सातवीं तक सेक्शन बढ़ा दिया गया है जबकि आठवीं कक्षा में सेक्शन नहीं बढ़ा है। इसका कारण कक्षा एक से सातवीं तक प्रवेश के लिए अधिक आवेदन आना है। जबकि आठवीं में जितनी सीटें थी उतने ही आवेदन आए है। कक्षा एक से पांच तक एक सेक्शन में 30 सीटें और कक्षा छह व सातवीं में 35 सीटें है।

कक्षा कुल आवेदन

पहली 61
दुसरी 64
तीसरी 45
चौथी 38

कक्षा कुल आवेदन

पांचवी 51
छठी 47
सातवीं 44
आठवीं 35

इनका कहना है

जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन प्रवेश नहीं मिला। अब उनको स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को टेलीफोन कर प्रवेश की जानकारी दी जाएगी।
अमीना फातिमा, प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग