1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर-हरिद्वार रोडवेज स्लीपर बस शुरू

यात्रियों को सुविधा के लिए रोजाना चलेगी नॉन एसी बस, परिवहन विभाग ने जारी किया परमिट

2 min read
Google source verification
 roadways bus

हरिद्वार के लिए बीकानेर आगार से सोमवार को रोडवेज की स्लीपर बस सेवा शुरू हुई। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड से अपराह्न तीन बजे नॉन एसी स्लीपर बस को रवाना किया गया। यह बस रोजाना केन्द्रीय बस स्टैण्ड से अपराह्न 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

इस बस में महिलाओं को किराए में छूट दी जा रही है। इस स्लीपर कोच बस में ३५ सीटे हैं। पहले दिन बस के लिए अच्छा यात्रीभार रहा। लंबे समय से बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए स्लीपर बस चलाए जाने के लिए परमिट का इंतजार था, परिवहन विभाग ने हाल ही में परमिट जारी कर दिया।

तीसरी बस
वर्तमान में फलौदी व बाड़मेर आगार की रोडवेज बसें हरिद्वार के लिए चलती हैं। बीकानेर आगार से यह पहली नॉन एसी स्लीपर बस शुरू हुई है। फलौदी आगार की बस बीकानेर से 2:45 बजे रवाना होती है। वहीं बाड़मेर से चलकर हरिद्वार जाने वाली बस बीकानेर से शाम 4:30 बजे रवाना होती है। अब सोमवार से हरिद्वार के लिए तीसरी बस सेवा शुरू हो गई है।

प्रस्तावित थी योजना
बीकानेर से हरिद्वार के लिए नॉन एसी स्लीपर बस चलाई जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी। यहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी हरिद्वार जाते हैं। बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए बस चलाई जाने की योजना लंबे समय से प्रस्तावित थी। पहले दिन यात्रीभार भी अच्छा रहा।

रवि सोनी, आगार प्रबंधक, बीकानेर

बीकानेर से किराया
स्थान पुरुष महिला
हरिद्वार 681 584
मुजफ्फरनगर 593 496
पानीपत 512 415
हिसार 387 290
(किराया रुपए में)

बांद्रा-हिसार ट्रेन में लगाया अस्थाई अतिरिक्त कोच
अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए उत्तर पश्चित रेलवे बीकानेर मंडल ने बांद्रा-हिसार साप्ताहिक ट्रेन में एक अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस (संख्या 22915/22916) में बांद्रा टर्मिनस से एक से 29 जनवरी तक एवं हिसार से दो से 30 जनवरी तक एक सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।