
राजस्थान पत्रिका की ओर से शहरवासियों के लिए आयोजित न्यू ईयर कार्निवल में खरीदारी का आलम रहा। रविवार को छुट्टी के दिन सार्दुल क्लब मैदान में पैर रखने को जगह नहीं थी। दोपहर बारह बजे से ही मेला परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे शहरवासी। परिवार के साथ आए लोगों ने जमकर अपनी पसंद की खरीदारी की।
एक समय आलम यह था कि लोगों को खरीदारी करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। कमोबेश यही हाल फूडजोन और झूलों पर भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला।कार्निवल में मौसम की जरूरत को देखते हुए ऊनी वस्त्रों और रेडिमेड गारमेंट की स्टॉल्स पर जबरदस्त खरीदारी हो रही है।
शहरवासियों ने खरीदारी के साथ खाने-पीने और झूलों का आनंद लिया। युवाओं ने जहां रोमांचक झूलो में रूचि दिखाई तो बच्चे भी अपनी पसंद के झूलों में दिखाई दिए। मेले में स्थानीय व्यापारियों के साथ राज्य व कई प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाएं हैं। न्यू ईयर कार्निवल के विशाल डोम में विभिन्न तरह के उत्पादों की सैकड़ों स्टॉल्स लगी हैं। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक है।
खाने-पीने का आनंद
कार्निवल में अलग से बनाया गया फूड जोन आकर्षण का केन्द्र है। लोग खाने-पीने की स्टालों में छोले-भटूरे, पाव-भाजी, छोले-कुलचे, पेस्ट्री, खमन, कचौरी, समोसा , पकोड़े, सेंडविच, इडली-डोसा, नेचर फ्रेश आईसक्रीम, पिचके, ज्यूस का स्वाद चख रहे हैं।
विशिष्ट उत्पाद बने पसंद
नववर्ष की खरीदारी के लिए गीजर, रूम हीटर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, परफ्यूम, क्रॉकरी, फैशन , ऊनी वस्त्र, खिलौने, फर्नीचर, सोफे आदि घरेलू उत्पादों की विशाल व लेटेस्ट रेंज उपलब्ध है। बैंक, बीमा, प्रॉपर्टी, एजुकेशन संबंधी स्टॉल पर उत्पादों की विशाल रेंज आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
प्रतिभावान बेटियों का सम्मान
जिला ताईक्वांडो संघ की ओर से विंटर कप -2017 का आयोजन ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में किया गया। आयोजन सचिव शक्ति सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विंटर कप में करीब 15 खिलाड़ी शामिल हुए। इन्होंने सैल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली। खिलाडिय़ों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ओर से खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दस बेटियों को सम्मानित किया गया। मीना आसोपा, राजकुमार पारीक, विजयलक्ष्मी, भंवर लाल बिश्नोई, बाबु सिंह राजपुरोहित अतिथि रूप में उपस्थित हुए। आयोजन में विरेन्द्र कुमार योगी, रघुनाथ सिंह शेखावत, जगदीश पुरी, दिनेश गहलोत, प्रशांत डांगी आदि ने सहयोग किया।
Published on:
01 Jan 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
