
यूके किंग्स इलेवन ने जीता खिताब
उत्तराखण्ड समाज सेवा समिति बीकानेर की ओर से आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब यूके किंग्स इलेवन ने जीती लिया। बीछवाल में आरएसी के चैनसिंह स्टेडियम रविवार को खेले गए फाइनल मैच में यूके किंग्स ने रानीखेत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा ट्रॉफी पर कब्जा किया। समिति सचिव मकान सिंह चौहान ने बताया कि रानीखेत क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 146 रन बनाए।
जवाब में यूके किंग्स-11 ने 16 ओवर में 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रमेश तथा मैन ऑफ टूर्नामेंट एवं श्रेष्ठ फील्डर गौरव को चुना गया। विजेता टीम को कैलाशचन्द्र पाण्डे एवं अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट तथा उप विजेता टीम को रविन्द्र सिंह नेगी व समिति सचिव चौहान ने ट्रॉफी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
बैडमिंटन में राहुल-बृजरतन की टीम विजेता
लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में दाऊदयाल आचार्य की स्मृति में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला रविवार को हुआ। प्रवक्ता उमेश बोहरा ने बताया कि अंतिम दिन सेमीफाइन और फाइनल मुकाबले हुए। इसमें राहुल खत्री व बृजरतन भोजक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अशोक सेठिया व मनोज की टीम उपविजेता रही। तीसरे स्थान पर नमन खत्री व सुख व्यास की जोड़ी रही।
शाम को विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महापौर नारायण चौपड़ा, नंद किशोर सोलंकी, बुलाकी दास व्यास, राजेश चूरा, केशव पुरोहित, सतपाल सिंह शेखावत, इन्द्रकुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विजय आचार्य ने की। आयोजन में जगदीश आचार्य, सीताराम कच्छावा ने भागीदारी निभाई।
टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए प्रविष्टि 15 तक
राजस्थान ब्राह्मण मंच की ओर से ब्राह्मण समाज टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अजय मुद्गल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रदेशाध्यक्ष बनवारी शर्मा के अनुसार विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उप विजेता टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिए जाएगा।
जिलाध्यक्ष अंकित भारद्वाज के अनुसार प्रतियोगिता में सभी ब्राह्मण समाज की टीमें भाग ले सकेंगी। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। बैठक में सुशील आचार्य, महेश शुक्ला, जगवीर शर्मा, शुभम पाण्डे, अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित थे।
सूर्य क्लब का भीखमचंद क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा
भीखमचंद फाउण्डेशन के तत्वावधान में शाकद्वीपीय ब्राह्माण समाज की सत्रहवीं भीखमचंद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को खिताबी मुकाबले में सूर्य क्लब ने सनसाईन क्लब को 71 रनों से हराकर भीखमचंद क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा किया। सचिव शंकर सेवग ने बताया कि सूर्य क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन बनाए।
जिसमें मुरारी ने 72 रनों का योगदान व गिरिराज ने 22 रनों की पारी खेली। सनसाईन के हेमंत, अभिषेक ने क्रमश: दो-दो विकेट लिए। सनसाईन की टीम 25 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। शुभम ने 46, चंद्रप्रकाश ने 37 रन बनाए। मुरारी शर्मा ने 6 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बलदेव शर्मा, जेठमल शर्मा, नारायणदास, मूलचंद सेवग, शिवरतन सेवग ने विजेता-उपविजेता को ट्रॉफियां प्रदान की।
लेखाकर्मी खेलकूद में हुए विभिन्न मुकाबले
राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में करणीनगर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं हुईं। जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि टेबल टेनिस एकल में श्रीलाल भाटी विजेता रहे व देवेन्द्रसिंह तंवर उपविजेता रहे। युगल में श्रीलाल भाटी व रणजीतसिंह की जोड़ी ने रतनलाल तम्बोली की जोड़ी को पराजित कर युगल का खिताब जीता।
सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल मैदान पर हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चतुर्भुज राजपुरोहित की टीम ने अशोक माली की टीम को हराकर जीत दर्ज की व एथलेटिक्स 100 मीटर में रामचन्द्र बिश्नोई प्रथम, दिनेश गौड़ द्वितीय, जितेन्द्र तंवर तृतीय रहे, 200 मीटर में रामचन्द्र बिश्नोई प्रथम, महेन्द्र पंवार द्वितीय, मुकेश जोशी तृतीय रहे, 400 मीटर में रामचन्द्र गोदारा प्रथम, मनोज बिश्नोई द्वितीय, ललित चौधरी तृतीय रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में मोतीराम कस्वां की टीम ने प्रदीप तंवर की टीम को 21-12 से हराकर विजेता रही।
Published on:
01 Jan 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
