
देहात भाजपा को 25 हजार नए मतदाताओं को जोडऩे का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य पूरा करने के लिए एक से १५ जनवरी तक नए मतदाताओं को जोडऩे के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें घर-घर नए मतदाताओं से आवेदन लेने, शिविर लगाकर आवेदन भरवाने तथा ऑनलाइन आवेदन भरवाने जैसे कार्य होंगे।
यह बात रविवार को देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। दुसाद ने बताया कि नए मतदाताओं को जोडऩे के लिए सभी पदाधिकारी सभी मण्डल स्तर से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ नए मतदाताओं को जोडऩे के लिए भागीदारी निभाएंगे।
दुसाद ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मतदान से वंचित मतदाताओं और नए मतदाताओं के आवेदन भरवाए जाएंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. भागीरथ मूण्ड, जिला समन्वयक देहात, कुम्भाराम सिद्ध, पंचायत समिति नोखा सदस्य कानीराम तरड़, जिला संयोजक धन्नाराम फौजी, अशोक सारस्वत आदि उपस्थित थे।
एक तीर में दो निशाने
नए मतदाताओं को जोडऩे के लिए भाजपा शहर और देहात को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा नए मतदाताओं को जोडऩे के साथ पार्टी का प्रचार-प्रसार भी कर लेगी। इसे जनसंपर्क के नजरिये से भी देखा जा रहा है। हालांकि पार्टी पदाधिकारियों ने अभियान को वंचित मतदाताओं मतदान प्रक्रिया से जोडऩा मात्र बताया है।
कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहाय ने कहा- भाजपा झूठ की मार्केटिंग कर रही है
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भाजपा के गढ़ कहे जाते हैं, लेकिन अब ये गढ़ पुराने पड़ गए हैं और इस बार ढह जाएंगे। यहां कांग्रेस निश्चित रूप से आएगी। गुजरात में कांग्रेस भले ही हार गई हो, लेकिन राजनीतिक रूप से कांग्रेस की वहां जीत हुई है। यह बात रविवार को कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कही।
निजी दौरे पर यहां आए सहाय ने कहा कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता अब वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले तीन साल से देश का हर नागरिक तनाव में है। महंगाई दिनों-दिन बढ़ी है।
दाल की कीमतों ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया था। बेरोजगारों को रोजगार मिलना तो दूर उन्हें पुलिस के डंडे तक खाने पड़े हैं। सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है। मौजूदा सरकार मात्र झूठ की मार्केटिंग कर रही है। जनता अब सरकार के बहकावे में नहीं आने आएगी।
वाजपेयी की प्रशंसा
एक सवाल के जवाब में सहाय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा किए बगैर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी संस्थावाद को बढ़ावा देने वाले थे, जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री व्यक्तिवाद के प्रतीक बनकर रह गए हैं। राजस्थान की राजनीति पर उन्होंने कहा कि यहां अपराध की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है, लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान तक नहीं दे रही है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में सहाय ने कहा कि वे सर्वमान्य नेता हैं, उनकी काबिलियत और अनुभव का लाभ पार्टी को मिल रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिया उर रहमान भी उपस्थित थे।
Published on:
01 Jan 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
