1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवर समिति से वापस लें काला कानून, अन्यथा चुप नहीं बैठेगा विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष डूडी से 'राजस्थान पत्रिका' की विशेष बातचीत

2 min read
Google source verification
Opposition leader Rameshwar Dudi

प्रदेश की भाजपा सरकार प्रवर समिति को सौंपा काला कानून वापस ले। विपक्ष ने काले कानून पर विधानसभा में सरकार को घेरा तो सरकार बैक फुट पर आ गई। काले कानून का कांग्रेस ने विधानसभा और विधानसभा के बाहर हर स्तर पर विरोध किया है। प्रवर समिति से सरकार इस काले कानून को वापस ले, अन्यथा विपक्ष चुप नहीं बैठेगा।

यह बात राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने रविवार को पत्रिका से विशेष बातचीत में कही। डूडी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और मंत्री-विधायकों के बीच किसी भी स्तर पर समन्वय नहीं है। विधायक जनता की बात नहीं सुनते। विधायकों की बात मंत्री और मंत्री की बात मुख्यमंत्री नहीं सुनती।

जनता त्रस्त, पंचायत राज अधिकार विहीन
नेता प्रतिपक्ष डूडी ने कहा कि प्रदेश में बीते चार साल में सबसे ज्यादा प्रहार पंचायत राज की व्यवस्था पर हुआ है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए राज्य में सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर लोकतंत्र की सबसे निचली कड़ी ग्राम पंचायत को अधिकार देकर मजबूत किया। पंचायत समितियों और जिला परिषद के अधीन कई विभाग दिए गए, लेकिन भाजपा सरकार ने यह विभाग वापस लेकर पंचायत राज को अधिकार विहीन बना दिया है।

आखिरी छोर तक नहीं पहुंच रहा पूरा पानी
डूडी ने कहा कि सरकार और सरकारी नुमाइंदे इंदिरा गांधी नहर के पानी के वरीयताक्रम को लेकर मनमानी कर रहे हैं। आखिरी छोर (टेल) के किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। काश्तकारों को फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। नहरों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने तीन सौ करोड़ रुपए की घोषणा की है। नहर मरम्मत का कहीं भी काम नहीं हुआ है। नहरी क्षेत्र में सेम की समस्या बढ़ती जा रही है। सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी है।

वार्ड से प्रदेश स्तर तक कांग्रेस सक्रिय
उप चुनाव में कांग्रेस की चुनौतियों के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार को नौ महीने बाद ही चार सीटों पर हुए उप चुनाव में नकारा दिया था। अब दो लोकसभा और एक विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी। अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की व्यूह रचना के बारे में डूडी ने कहा कि वार्ड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस सक्रिय एवं संगठित है। जनता समय का इंतजार कर रही है।

मंदिर हमारी विरासत, गाय दुर्दशा की शिकार
गाय एवं मंदिर के मुद्दे पर डूडी ने कहा कि मंदिर हमारी विरासत है। वहीं गोशालाओं में गायों की जो दुर्दशा हो रही है। सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस धर्म, जाति और मान्यताओं से ऊपर उठकर राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार ने 18 हजार 500 राजीव गांधी विद्यालय बंद कर दिए। इससे हजारों युवक बेरोजगार हो गए। बिजली, पानी, चिकित्सा को लेकर प्रदेश में आम लोगों की हालत का बयान करने की जरूरत नहीं है। 15 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया।