
ल्याल पब्लिक स्कूल में राजस्थान दिवस पर राजस्थानी वेशभूषा और परंपरा का सजीव चित्रण
बीकानेर। ल्याल पब्लिक स्कूल में राजस्थान दिवस पर राजस्थानी वेशभूषा और संस्कृति की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई।
विद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम तथा राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थानी माहौल तैयार किया गया। जिसमें राजस्थानी वेशभूषा पहने ऊंट पर सवार युवक, कच्छी घोड़ी नृत्य तथा रेतीले टीलो का सुंदर चित्रण किया गया।राजस्थान की रंग बिरंगी संस्कृति प्रदर्शित करते सुंदर दृश्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर परीक्षा परिणाम लेने आए विद्यार्थियों ने भी ऊंट की सवारी का जमकर लुत्फ उठाया। राजस्थानी छटा बिखेरते माहौल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने बताया कि विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति के साथ-साथ बच्चे अपने राज्य तथा अपनी संस्कृति के साथ भी जुड़े, इस भावना के साथ राजस्थान दिवस के अवसर पर बच्चों को राजस्थानी संस्कृति से जोड़ने हेतु यह प्रयास किया गया है।
महाराजा गंगा सिंह के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी आयोजित
बीकानेर. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग वृत्त बीकानेर द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को गंगा राजकीय संग्रहालय में महाराजा गंगा सिंह के जीवन दर्शन पर छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। प्रदर्शनी में 31 चित्रों के माध्यम से महाराजा गंगासिंह के जीवन की प्रमुख घटनाओं को आमजन के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। प्रदर्शनी को लगभग 600 लोगों ने देखा।
इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत्त अधिकारी महेन्द्र कुमार तथा डॉ नितिन गोयल, नीलिमा पूनिया, शंकर दत्त हर्ष और मनोहर सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
30 Mar 2022 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
