30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीके स्कूल व कांता खतूरिया कॉलोनी में हटाए अतिक्रमण

Bikaner Hindi News- बीके स्कूल व कांता खतूरिया कॉलोनी में हटाए अतिक्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
बीके स्कूल व कांता खतूरिया कॉलोनी में हटाए अतिक्रमण

बीके स्कूल व कांता खतूरिया कॉलोनी में हटाए अतिक्रमण

बीकानेर. अतिक्रमणों को हटाने को लेकर नगर निगम का अभियान जारी है। मंगलवार को नगर निगम ने शहर में दो स्थानों पर कार्रवाई कर करीब ड़ेढ दर्जन अतिक्रमण हटाए। बी के स्कूल के पास दूसरी बार हुई कार्रवाई के दौरान निगम के अतिक्रमण रोधी दल ने एक दर्जन से अधिक दुकानों के आगे बनी चौकियों व छपरों को जेसीबी की मदद से हटाया। निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान दुकानों के आगे से एक के बाद एक अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सड़क पर बनी एक दुकान की दीवारों और छपरे को भी ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित रहे। कार्रवाई के दौरान निगम कर्मचारी किशन व्यास, विनोद स्वामी सहित होमगार्ड के जवान और निगम कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हाल ही में निगम ने इसी स्थान पर कार्रवाई कर कुछ दुकानों के आगे से चौकियां हटाई थी। शेष अतिक्रमण मंगलवार को हटाए गए। नगर निगम ने खतूरिया कॉलोनी में संस्कार भवन के पीछे बड़े भू भाग पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी मंगलवार को की। निगम उपायुक्त सुमन शर्मा के नेतृत्व में निगम के अतिक्रमण रोधी दल ने बड़े आकार के प्लॉट पर छोटे व बड़े कमरे, शौचालय, स्नानघर, स्टोर और चारदीवारी के रुप में हो रखे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। निगम उपायुक्त सुमन शर्मा के अनुसार अतिक्रमणों से मुक्त करवाई गई बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर न्यायालय का स्टे था। स्टे हटने के बाद मंगलवार को निगम ने कार्रवाई की। इस दौरान निगम एसआई बुलाकी व्यास सहित निगम कर्मचारी और होमगार्ड के जवान मौजूद थे।