
Seize counterfeit liquor
बीकानेर. जसरासर. सांडवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मगरासर की रोही में नकली देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण, लेबल सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त दो वाहन जब्त किए है।
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन की ओर से अवैध व जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश की पालना के तहत चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, सुजानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपअधीक्षक सुजानगढ़ नरेंद्र शर्मा के निकट सुपरविजन में सोमवार रात को सांडवा थानाधिकारी मनोज कुमार चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मगरासर की उतरादी रोही के घासीराम जाट के खेत में बने सूने मकान के आगे दो व्यक्ति स्प्रिट लाकर देशी शराब बनाकर दो गाड़ी में भर रहे थे। मौके पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भाग गए।
पुलिस ने मौके से शराब परिवहन में प्रयुक्त दोनो वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही 154 नकली पव्वे देशी शराब, 4.50 लीटर स्प्रिट,1104 खाली पव्वे,1335 पव्वों पर लगाने के लेबल, 1835 ढक्कन, पव्वों को सील करने की मशीन, गत्ते के कार्टून खाली आदि शराब बनाने के उपकरण जब्त करके मामला दर्ज किया।
ये रहे टीम में शामिल
थानाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, हैड कांस्टेबल भागीरथसिंह, कांस्टेबल कोडूराम, ओकरमल, प्रतापसिह, सज्जन कुमार, नन्दलाल, रतनलाल, राजेश कुमार उक्त टीम को उच्चाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
फोटो जब्त वाहन व सामग्री
Published on:
24 Jul 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
