26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर पुलिस ने हैदराबाद में बजाया डंका, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बीकानेर पुलिस के एक उप निरीक्षक और कांस्टेबल को वहां की पुलिस ने पचास हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।

2 min read
Google source verification
Bikaner police

Bikaner police

बीकानेर. होटल मरुधर में हुई जहरखुरानी की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार आरोपित जोसेफ उर्फ रजिन्दर उर्फ अमनवीत के मामले में हैदराबाद पुलिस के साथ अनुसंधान करने वाले बीकानेर पुलिस के एक उप निरीक्षक और कांस्टेबल को वहां की पुलिस ने पचास हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। कोटगेट थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार और साइबर सेल के कांस्टेबल दीपक यादव को हैदराबाद राचाकोड़ा पुलिस कमिश्नर महेश एम भागवत ने यह राशि दी।

जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपित ने हैदराबाद में भी बीकानेर की तर्ज पर ठगी की थी। इसकी जांच में वहां की पुलिस जुटी थी। बीकानेर पुलिस ने हैदराबाद पुलिस की वहां जाकर अनुसंधान में मदद करते हुए २५ लाख रुपए की ठगी के एक मामले में २२ लाख रुपए की बरामदगी कर ली थी।

आरोपित के कई पासपोर्ट
अनुसंधान में पता लगा कि आरोपित जोसेफ के कई बैंक खाते और पासपोर्ट बने हुए थे। आरोपित ने कई गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन भी फर्जी तरीकों से कराया गया है। बीकानेर में हुई ठगी के मामले में आरोपित के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज है, जिसकी जांच उप निरीक्षक अजय कुमार कर रहे हैं। इस संबंध में अन्य खुलासे होने की संभावना है, पुलिस मामले में जल्द ही चालान पेश करेगी।

सीओ सदर भोजराज ने संभाला पदभार

बीकानेर. सीओ सदर भोजराज सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। सीओ सदर भोजराज सिंह ने कार्यभर संभालने के बाद कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि भोजराज सिंह पूर्व में कोटगेट थाना प्रभारी रह चुके हैं।

राजपूत विकास परिषद का विस्तार

बीकानेर. राजपूत विकास परिषद संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चिराणा के निर्देशानुसार संस्थान के शहर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र ङ्क्षसह भाटी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसमें शहर प्रभारी पद पर विरेन्द्र सिंह भाटी, शहर संरक्षक प्रदीप सिंह रूपावत तथा शहर व.उपाध्यक्ष तरुण सिंह शेखावत को मनोनीत किया है।