
Bikaner Weather Update: बीकानेर। शहर ने दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे सुबह से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। हालांकि रविवार को तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था। तेज बारिश के साथ-साथ कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे।
करीब डेढ़ घंटे तक तेज तो उसके बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है। तेज बारिश के शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे पहले शनिवार को भी लगभग छह डिग्री तक पार गिर गया। वहीं न्यूनतम भी पांच डिग्री कम रहा। इस दौरान अधिकतम 36.2 डिग्री एवं न्यूनतम 27.8 डिग्री रहा।
दिन में धूप निकली रही लेकिन तेज गर्मी महसूस नहीं हुई। दोपहर को एक बार बादलों का आना शुरू हो गया। इस दौरान एक बार घने काले बादलों ने डेरा जमा लिया लेकिन हवा के चलते बादल छितरा गए। मौसम विभाग के अनुसार 28 एवं 29 मई को बीकानेर संभाग सहित कुछ जिलों में दोपहर बाद तेज मेघ गर्जन, अंधड़ एवं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
28 May 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
