16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजनेर झील पर बर्ड फेस्टिवल, दो से ढाई हजार देशी-विदेशी पक्षियों का होगा जमावड़ा

प्रकृति प्रेमियों और स्कूली बच्चों को पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों से रूबरू होने का अवसर जल्द ही मिलेगा।

2 min read
Google source verification
birds in menar

बर्ड फेस्टिवल

बीकानेर . प्रकृति प्रेमियों और स्कूली बच्चों को पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों से रूबरू होने का अवसर जल्द ही मिलेगा। वन विभाग गजनेर झील पर 15 जनवरी को बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। इसमें प्रकृति प्रेमियों और स्कूली बच्चों को जलीय व रेगीस्थानी पक्षियों के स्वभाव, उनकी प्रजातियों से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए झील के किनारे पक्षियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

फेस्टिवल में पक्षी विशेषज्ञ आमजन व स्कूली बच्चों को पक्षियों की विशेषताओं के बारे में बताएंगे और उनके प्रति जागरूकता भी लाएंगे। मौके पर ही चित्रकला के व्याख्याता व विद्यार्थी पक्षियों के चित्रों को कैनवास पर उतारने की विधा से भी अवगत कराएंगे।

ढाई हजार पक्षी होंगे
वन विभाग का दावा है कि गजनेर झील में करीब दो से ढाई हजार देशी-विदेशी पक्षियों का जमावड़ा रहेगा। इनको दूरबीन से देखा जा सकेगा। इसके वन विभाग ने इंतजाम किए हैं। सुबह 10 से शाम छह बजे तक चलने वाले इस फेस्टिवल का स्कूली बच्चे अधिक लुत्फ उठाएं, इसके लिए वन विभाग शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से सम्पर्क कर रहा है।

ये होंगे शामिल
बर्ड फेस्टिवल में एमजीएसयू के पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छंगाणी, डूंगर कॉलेज के चित्रकला विभाग के व्याख्याता व पक्षी विशेषज्ञों की टीम, वन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।

ताकि हों जागरूक
पक्षियों के प्रति लोग जागरूक रहें, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जलीय व आसमान में विचरण करने वाले पक्षियों के बारे में बच्चों तक ज्यादा जानकारी पहुंचे। विभाग ने सभी विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया है। इसके लिए बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया गया है।
रामनिवास कुमावत, उप वन संरक्षक (वन्यजीव)

बच्चों की सहायता के लिए घुड़सवारी आज
बीकानेर. बीकानेर में जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए रॉयल डेजर्ट एवं सुगम सोसायटी की ओर से रविवार को गेमनापीर रोड स्थित होर्स राइडिंग फार्म पर हॉर्स राइडिंग व फोटोशूट का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि यहां हॉर्स राइडिंग, तांगा सवारी, विंटेज कार की सवारी करते हुए फोटोशूट का शहरवासी लुत्फ उठा सकते हैं।इस कार्यक्रम से होने वाली आय जरूरतमंद बच्चों के लिए खर्च की जाएगी।