
crime news
बीकानेर. केईएम रोड स्थित खजांची मार्केट में शाम करीब छह बजे भारी भीड़ जमा थी। भीड़ ने एक युवक को घेर रखा था। देखते ही देखते वहां पहुंची कुछ युवतियों ने युवक के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बीच बाजार में अचानक हुए इस घटनाक्रम से सभी दुकानदार सहम गए और घटनास्थल पर जमा हो गए। इसके बाद भी घटनाक्रम थमा नहीं। युवतियों व भीड़ में शामिल लोगों ने युवक से धक्का-मुक्की भी की। इतना ही नहीं, बीच बाजार युवक से कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी करवाई। यह सब होने के बावजूद वहां मौजूद पुलिस कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए थे।
पुलिसकर्मियों ने न तो बीच-बचाव किया और ना ही ऐसा करने वालों को रोकने की हिम्मत दिखाई। बताते हैं कि यह सारा घटनाक्रम युवक की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट के बाद हुआ। खजांची मार्केट में एक युवक ने किराए पर दुकान ले रखी है। बुधवार शाम छह बजे उसकी दुकान पर पांच-छह युवतियां आई और उससे झगड़ा व गाली-गलौज करने लगी। इस पर आसपास के दुकानदार वहां पहुंच गए और उन्हें समझाने लगे, लेकिन वे नहीं माने।
देखते ही देखते युवतियों और दुकानदार युवक के बीच हाथापाई हो गई। इस पर व्यापारियों ने दोनों पक्षों को मार्केट परिसर से बाहर कर दिया। तभी भीड़ में शामिल लोगों ने युवक से उठक-बैठक लगवाई। मार्केट में करीब आधे घंटे तक घटनाक्रम हुआ। इस बीच कोटगेट पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन कुछ नहीं किया। दुकानदारों ने कहा कि घटना सही नहीं है। भीड़ का कानून हाथ में लेना भविष्य के लिए ठीक नहीं है।
करते शिकायत
खजांची मार्केट में युवतियों व महिलाओं के कानून हाथ में लेने की निंदा करता हूं। अगर युवक ने कोई अश्लील हरकत की थी तो शिकायत पुलिस को करनी चाहिए थी, न कि खुद मारपीट करें।
जुगलकिशोर राठी, अध्यक्ष, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल
खजांची मार्केट में हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम वहां भेजी गई थी। पुलिस वहां पहुंची तो न पीडि़त था और ना ही आरोपित। इस संबंध में पीडि़त ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पीडि़त रिपोर्ट देगा तो कार्रवाई करेंगे।
अरविंद भारद्वाज, सीआइ, कोटगेट
Published on:
23 Aug 2018 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
