2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वतखोर इंजीनियर के लॉकरों की हुई तलाशी तो मिली इतनी काली कमाई, जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान

ACB की टीम ने बंधी लेने के मामले में गिरफ्तार खनिज अभियंता के एसबीआई के लॉकरों की ली तलाशी ।

2 min read
Google source verification
bribe case in bikaner

bribe case in bikaner

बीकानेर . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बंधी लेने के मामले में गिरफ्तार खनिज अभियंता विजयशंकर जयपाल के एसबीआई के लॉकरों की सोमवार को तलाशी ली। इसमें एक लॉकर से सात-आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात मिले, जिन्हें सीज कर दिया गया है।

दोपहर बाद अभियंता जयपाल एवं दोनों दलाल दीपक खण्डेलवाल व मुकेश कुमार जांगिड़ को भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनिज अभियंता जयपाल के ससुर के घर की तलाशी में तीन लॉकरों की चाबियां मिली थी।

read more: अलवर में पदस्थापित खनिज अभियंता को देने आए थे मंथली के रुपए, एसीबी की टीम ने किया ट्रैप

सोमवार को आरसीपी कॉलोनी स्थित एसबीआई की शाखा के लॉकर की जांच की गई, जिसमें ३०० ग्राम सोने के आभूषण, १४०० ग्राम चांदी के जेवर मिले हैं। एसीबी ने जेवरात जब्त कर लिए हैं। वहीं दो अन्य लॉकरों की जांच मंगलवार को की जाएगी।

एसीबी ने बैंकों को पत्र लिखकर खनिज अभियंता के खातों से लेन-देन पर रोक लगाने को कहा है। अभियंता के उदासर गांव स्थित पैतृक मकान में भी तलाशी ली गई। मकान काफी समय से बंद है। इसमें रिनोवेशन का काम किया हुआ है। मकान के महंगा ग्रेनाइट लगा हुआ है।

मुख्य दलाल के बारे में करेंगे पूछताछ
एएसपी पूनिया ने बताया कि रिमांड के दौरान खनिज अभियंता से मुख्य दलाल रामावतार, अवैध वसूली में शामिल अन्य लोगों और विभागीय अधिकारियों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जाएगी। अभियंता के बारे में मिली शिकायतों का सत्यापन भी करवाया जा रहा है।

अवैध खनन के लिए बंधी
एएसपी के मुताबिक खनिज अभियंता अलवर में खनन व्यापारियों से अवैध खनन कराने की एवज में मंथली बंधी लेता है। वह बंधी के रुपए बीकानेर में लेता है। यह खेल काफी समय से चल रहा था। अभियंता का पिछला रिकॉर्ड भी ठीक नहीं है। उसने नागौर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जालोर में भी पद का दुरुपयोग किया।

यह है मामला
अलवर में पदस्थापित खनिज अभियंता को रविवार को बीकानेर एसीबी टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के पास दो दलालों से बंधी के ५.९८ लाख रुपए लेते ट्रेप किया था। बाद में एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में उसके समतानगर स्थित किराए के घर और एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी परबतसिंह के नेतृत्व में खनिज अभियंता के ससुर अर्जुनलाल के घर पर तलाशी की गई। दोनों घरों की तलाशी में ८२ लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति मिली है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग