
आईसीटी तृतीय चरण एवं स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध सैटेलाइट प्रसारण सुविधा के निर्धारित कार्यक्रम एसआईक्यूआई विषय पर प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों की 30 व 31 अक्टूबर को कार्यशाला होगी।
यहां यहां होगा प्रसारण
बीकानेर जिले में लूणकरणसर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, बीकानेर, पांचू सहित 15 विद्यालयों में सेटेलाइट का प्रसारण होगा। अति. जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बताया कि प्रसारण में एसआईक्यूई से संबंधित विभिन्न गतिविधियां, अभिलेख संधारण, शिक्षण सामग्री का निर्माण एवं उपयोग, योगात्सव आंकलन आदि प्रसारित किए जाएंगे।
एसजीएन खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर विजयी
जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को एसजीएन खालसा महाविद्यालय, श्रीगंगानगर ने एसजीएन खालसा महाविद्यालय, हनुमानगढ़ को पांच पारी के कांटे की टक्कर के मैच में 16-15 के फाइनल स्कोर से पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया।
खिलाड़ियों को स्वर्ण तथा रजत पदक देकर किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. यशवन्त गहलोत उपस्थित थे। संस्था प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर तथा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता खिलाडिय़ों को स्वर्ण तथा रजत पदक देकर पुरस्कृत किया।
बीकानेर के कलाकारों ने जीते पुरस्कार
पं. रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र आगरा के 53वें संगीत वर्ष में आयोजित निनाद में भाग लेकर दल बीकानेर लौट आया। संगीत भारती के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा, मोहनलाल मारु, पुखराज शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जयश्री ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विशेष पुरुस्कार प्रदान
तबला संगत विवेक शर्मा ने और हारमोनियम पर पुखराज शर्मा ने संगत की। सोमेश जावा, वसुधा मुन्धडा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। मोनिका प्रजापत शास्त्रीय गायन, लोक नृत्य एवं कथक में तृतीय स्थान पर रही। तबला संगत डॉ. मुरारी शर्मा ने की जयश्री को शास्त्रीय गायन में विशेष प्रस्कार प्रदान किया गया।

Published on:
30 Oct 2017 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
