
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में लम्बे समय से पीटीआई नहीं होने के बावजूद भी महाविद्यालय की छात्राएं मेडल ला रही हैं। यह छात्राएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपना परचम लहरा चुकी है। पीटीआई नहीं होने से छात्राओं को खेल से संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिलती है, इसकी वजह से यहां की छात्राएं कई बार बाहर भी अभ्यास के लिए चली जाती हैं।
कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को खेल की बारीकियां सिखाने के लिए एक व्याख्याता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। महाविद्यालय की छात्राओं ने पिछले दो साल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल प्राप्त किए है। छात्राओं का कहना है कि बजट के अभाव में वे स्वयं ही साधन व संसाधन जुटाती हैं।
विद्यालय में संसाधन भी छात्राओं के लिए पर्याप्त नहीं हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने कई बार कॉलेज आयुक्तालय को पीटीआई भर्ती की मांग को लेकर अवगत करवाया लेकिन आज तक पीटीआई की भर्ती नहीं हुई है।
तीन क्लासें फिर सिखाते हैं बारीकियां
महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रजनीरमण झा को खेलकूद का अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ है। वे पहले अपनी संस्कृत की क्लासें लेते हैं उसके बाद छात्राओं को खेलकूद की बारीकियां सिखाते हैं।
यह खेलती हैं छात्राएं
कैरम, टेबल टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, साइक्लिंग, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल आदि।
आयुक्तालय को बताया
बच्चों को सादुल स्कूल व एमएस स्कूल में ट्रेनिंग देते हैं। यहां व्यवस्था नहीं हो पाती है। पीटीआई नहीं होने से कॉलेज आयुक्तालय को इसके लिए कई बार अवगत करवाया गया है।
डॉ. उमाकांत गुप्ता, प्राचार्य, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर
सैटेलाइट से विद्यालयों में प्रसारण आज से
आईसीटी तृतीय चरण एवं स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध सैटेलाइट प्रसारण सुविधा के निर्धारित कार्यक्रम एसआईक्यूआई विषय पर प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों की 30 व 31 अक्टूबर को कार्यशाला होगी।
बीकानेर जिले में लूणकरणसर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, बीकानेर, पांचू सहित 15 विद्यालयों में सेटेलाइट का प्रसारण होगा। अति. जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बताया कि प्रसारण में एसआईक्यूई से संबंधित विभिन्न गतिविधियां, अभिलेख संधारण, शिक्षण सामग्री का निर्माण एवं उपयोग, योगात्सव आंकलन आदि प्रसारित किए जाएंगे।

Published on:
30 Oct 2017 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
