
Broken dam pal
बीकानेर. वल्लभ गार्डन क्षेत्र में मंगलवार रात टूटे गंदे पानी के बांध ने खेतों में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे कई परिवारों को संकट में डाल दिया है। ये गरीब परिवार खेत में झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं, लेकिन इनके आशियाने गंदे पानी से जलमग्न हो गए हैं। पानी से घिरी करीब एक दर्जन झुग्गियों तक लोगों का पहुंचना मुश्किल हो गया है।
घर का जरूरी सामान, कपडे़ और बिस्तर तक पानी में भीग गए हैं। ये परिवार खुले आसमान और निर्माणाधीन मकान में शरण लेने को मजबूर हैं। हालांकि बजरंग विहार कॉलोनी में पानी थोड़ा कम हुआ है, लेकिन खेतों में भरा पानी कम नहीं हुआ है। मानसून से पहले जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर विकास न्यास ने बाढ़ नियत्रंण कक्ष स्थापित कर बारिश व बाढ़ के दौरान आमजन को शीघ्र सहायता पहुंचाने के दावे किए थे, लेकिन बजरंग विहार कॉलोनी के पीछे खेतों में रह रहे गरीब परिवारों तक प्रशासन दो दिन बाद भी नहीं पहुंच पाया है। उनके पास जरूरी घरेलू सामान तक नहीं है। निगम अधिकारी बजरंग विहार तक तो पहुंच गए, लेकिन कई फीट तक पानी में डूबी झुग्गियों पर नजर तक नहीं डाली। हालांकि झुग्गियों में कुछ परिवार रह रहे हैं, लेकिन उनके पास न तो प्रशासन और ना ही कोई सहायता पहुंची है।
रात को सो रहे थे, अचानक भर गया पानी
संजू देवी ने बताया कि मंगलवार रात उनका परिवार झुग्गी में सो रहा था, अचानक झुग्गी के चारों ओर पानी भरना शुरू हो गया। एेसे में वहां से निकलना मुश्किल हो गया। घर के सामान की चिंता छोड़ वे अपने तीन बच्चों को लेकर करीब चार फीट तक भरे पानी से निकली और सड़क पर पहुंची। झुग्गी में रहने वाली सोना देवी ने कहा कि वे रात को चार बच्चों के साथ झुग्गी में सो रही थी। अचानक पानी भरना शुरू हो गया। बढ़ते पानी के बीच से किसी प्रकार बच्चों को बाहर निकाला। कपड़े, बिस्तर आदि सामान निकालने का समय ही नहीं मिला।
नहीं बंधी पाल, बह रहा गंदा पानी
बजरंग विहार के पास टूटे बांध की पाल गुरुवार शाम तक सही नहीं हो पाई। गंदा पानी बजरंग विहार और वल्लभ गार्डन की ओर पहुंचता रहा। हालांकि पानी कम होने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। पाल बांधने के लिए निगम ने पॉकलेन मशीन भी यहां भेजी, लेकिन शाम तक इस मशीन से काम शुरू ही नहीं हो पाया। दिनभर जेसीबी और डम्परों की मदद से मिट्टी डालकर पाल सही करने का काम चलता रहा।
Published on:
24 Aug 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
