
बीएसटीसी परीक्षा
बीकानेर . बीएसटीसी परीक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन बीकानेर से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यात्रीभार को देखते हुए रेलवे बीकानेर-अजमेर के बीच एक फेरा ट्रेन 6 मई को चलाई जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार ट्रेन संख्या 04737 बीकानेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल 6 मई को बीकानेर से रात 9.४० बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
स्पेशल ट्रेन बीकानेर से छह मई को रात ०9.40 बजे रवाना होकर रात 10.42 बजे नोखा पहुंचेगी जहां पर दो मिनट का ठहराव करेगी। इसके बाद रात 11.37 बजे नागौर पहुंचेगी जो पांच मिनट ठहरवा के बाद रवाना होगी। मध्य रात्रि 12.45 बजे मेड़ता रोड पहुंचेगी जहां पांच मिनट ठहरेगी।
रात ०२.45 बजे जोधपुर पहुंचकर 15 मिनट ठहरेगी। लूणी स्टेशन पर 03.29 बजे पहुंचकर 03.32 बजे रवाना होगी। पाली मारवाड़ 04.03 बजे, मारवाड़ जक्शन पर सात मई को सुबह 05.10, सोजत रोड पर 6.०३ बजे, ब्यावर सुबह ०७.०९ बजे व अजमेर सुबह ०८.४५ बजे पहुंचेगी।
इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को पूर्णता प्रमाण-पत्र
बीकानेर ञ्च पत्रिका. राज्य की सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप कर रहे बीएड व बीएसटीसी डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को इंटरर्नशिप अवधि के दौरान 10 प्रतिशत उपस्थिति कम होने पर भी संस्था प्रधान प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण-पत्र शाला दर्पण से जारी कर सकेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश चंद्र ने आदेश जारी कर संस्था प्रधानों को इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कुल निर्धारित अवधि में से 90 प्रतिशत उपस्थित रहने पर पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को 24 दिवस व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को 96 दिवस की इंटर्नशिप करने का प्रावधान है। इसके अलावा स्कूल परिवर्तन करा आने वाले प्रशिक्षणार्थियों की पिछली उपस्थिति भी इसमें शामिल की जाएगी। 90 प्रतिशत से कम उपस्थित रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।
Published on:
05 May 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
