25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसटीसी परीक्षा 6 को, अब ओएमआर शीट पर फोटो, नाम और रोल नंबर होंगे अंकित

इस बार बीएसटीसी की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट पर परीक्षार्थी का नाम, फोटो और रोल नंबर अंकित होगा।

2 min read
Google source verification
OMR sheet

ओएमआर शीट

बीकानेर. इस बार बीएसटीसी की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट पर परीक्षार्थी का नाम, फोटो और रोल नंबर अंकित होगा। इसके लिए गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से आयोजित बीएसटीसी परीक्षा में यह पहली बार नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत बीकानेर जिले में ६ मई को दोपहर २ से ५ बजे तक बीएसटीसी परीक्षा आयोजित होगी। इसमें बीकानेर जिले में ६४ केन्द्रों पर करीब २१ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर केन्द्राधीक्षकों को निर्देश भी दिए हैं तथा हर केन्द्र पर एक ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि इस नवाचार से परीक्षार्थियों का समय बचेगा वहीं कई बार रोल नम्बर और नाम लिखने में होने वाली गलती से भी बचा जा सकेगा। परीक्षार्थी को सिर्फ प्रश्न पत्र का सीरियल नंबर और सीरिज लिख कर हस्ताक्षर ही करने होंगे। इस कारण सभी केंद्र को क्रम अनुसार ही ओएमआर शीट पहुंचाई गई है। वीक्षक को ओएमआर शीट परीक्षक को वितरण के दौरान विशेष सावधानी रखनी होगी।

एडमिट कार्ड के साथ मूल आईडी
परीक्षा के दौरान मोबाइल फ ोन, केल्कूलेटर सहित अनेक वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड के साथ ही मूल पहचान-पत्र लेकर जाएंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो से चार कांस्टेबल नियुक्त किए जाएंगे।

इनका कहना है

ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों की फोटो, रोल नंबर तथा नाम होगा। परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर सभी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा केन्द्रों विशेष प्रबंध किए गए हैं।
डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, जिला समन्वयक, बीएसटीसी परीक्षा

आयकर रिटर्न दाखिल करने की मांग
बीकानेर.
ऑल इण्डिया फैडरेशन ऑफ टेक्स प्रेक्टिशनर्स के वाइस प्रेसीडेंट व जीएसटी कमेटी के सदस्य पीएम चौपड़ा तथा मरुधरा टैक्स बार एसोसिएशन के पेटर्न डीसी माली ने १७ मार्च के आयकर रिटर्न ३१ जुलाई तक जमा करवाने की छूट देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्ष २०१७ के जो आयकरदाता रिटर्न दाखिल करने से बच गए हैं, उन्हें आखिरी मौका दिया जाना चाहिए। पदाधिकारियों के अनुसार ३१ मार्च २०१८ तक तकनीकी खराबी के चलते हजारों करदाता रिटर्न भरने से वंचित रह गए थे।