
BTU
बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू)अब मूर्त रूप लेने लगा है। सरकार की ओर से बीटीयू के अधीन प्रदेश के ४२ इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता जारी कर दी गई है। नए सत्र से इन कॉलेजों में बीटीयू की ओर से परीक्षाएं करवाई जाएंगी। संबद्धता के बाद इन कॉलेजों में प्रवेश भी बीटीयू के माध्यम से करवाया जाएगा। विवि प्रशासन का कहना है कि छह कॉलेजों को अभी बीटीयू की संबद्धता नहीं दी गई है। इन कॉलेजों ने अभी तक फीस जमा नहीं करवाई है तथा एआईसीटीसी से भी संबद्ध नहीं हैं। तय मापदंड पूरा कर
लेने के बाद ही इनको संबद्धता जारी की जाएगी।
इन जिलों के कॉलेजों को संबद्धता
बीटीयू ने अजमेर के छह, बीकानेर के पांच, श्रीगंगानगर के दो, अलवर के पांच, झुंझुनूं के चार, सीकर के पांच, जोधपुर के ११, पाली के दो, सिरोही व बाड़मेर के एक-एक तकनीकी कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। इनमें २८ इंजीनियरिंग, १६ एमबीए, सात एमसीए और एक आरपीईटी कोर्सेज वाले कॉलेज शामिल हैं।
वेबसाइट और लोगो तैयार
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट व लोगो तैयार हो चुका है। कुलपति प्रो. एचडी चारण ने बताया कि इस लोगो में करणी माता का चित्र उकेरा गया है। वेबसाइट का नाम 'बीटीयू डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इनÓ किया गया है। सभी कर्मचारियों के मेल आईडी भी सरकारी पोर्टल पर हैं।
इनको नहीं मिली संबद्धता
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि सर्राफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, हनुमानगढ़ टाउन, एसजीएन खालसा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, श्रीगंगानगर, सिद्धि विनायक कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड हायर एजूकेशन अलवर, सेंट मार्गेट इंजीनियरिंग कॉलेज नीमराणा (अलवर), यादुवंशी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी झुंझुनूं, श्री उम्मेदसिंह भाटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट आबूरोड (सिरोही), राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर को संबद्धता जारी नहीं गई है।
पहले ग्रेडिंग तय होगी
बीटीयू ने राज्य के ६९ कॉलेजों को संबद्धता जारी कर दी है। इन कॉलेजों का निरीक्षण किया जाएगा। नए सत्र से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। इससे पहले इन कॉलेजों की ग्रेडिंग भी तय की जाएगी।
प्रो. एचडी चारण, कुलपति, बीटीयू
Published on:
12 Jul 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
