20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग की नर्सरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो हजार पौधे जले

शॉर्ट सर्किट से आग

2 min read
Google source verification
Burning two thousand plants in the forest department's nursery

बज्जू. कस्बे से 25 किलोमीटर दूर मुख्य नहर की आरडी 860 से निकलने वाली बरसलपुर ब्रांच की आरडी एक व दो पर रविवार दोपहर वन विभाग की नर्सरी में ऊपर से गुजर रहे बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि सूखे पत्तों के कारण देखते ही देखते करीब दो हजार से ज्यादा संख्या में छोटे बड़े नर्सरी में लगे पेड़ चपेट में आ गए। आगजनी की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर पानी व् मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। बीकानेर से पहुंची दमकल ने भी आग बुझाने का प्रयास किया।

इस दौरान हवा तेज होने से आग आगे तेजी से फैलती गई और कुछ ही समय में एक व दो आरडी क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में लगे सभी पेड़ों को चपेट में ले लिया। वन विभाग के लालसिंह ने बताया कि एक और दो आरडी क्षेत्र में आग से करीब दो हजार से ज्यादा संख्या में पेड़ जलकर नष्ट हो गए। आगजनी की सूचना पर बज्जू पुलिस का एक दल एएसआई आदेश कुमार यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा और आग पर काबू करने के प्रयास किए।

दमकल की जरूरत
बज्जू क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रशासन को कई बार बज्जू में दमकल की मांग के बारे में अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कोई आग की घटना होती है तो खराब सड़क के कारण बीकानेर से दमकल को बज्जू पहुंचने पर तीन घण्टे लग जाते और बज्जू से आगे क्षेत्र में पहुंचने कम से कम 5 घंटे लग जाते है तब तक आग से सब कुछ स्वाह हो जाता है। यदि बज्जू राजस्व तहसील मुख्यालय पर एक दमकल उपलब्ध हो जाए तो इस गर्मी के मौसम में होने वाली आग से राहत मिल सकती है।