scriptBus collided with bike, youth died | बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत | Patrika News

बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

locationबीकानेरPublished: Nov 20, 2022 09:38:56 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- श्रीगंगानगर रोड पर देररात हुआ हादसा

- बस को पुलिस ने किया जब्त

बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में शनिवार देररात को श्रीगंगानगर रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि आरसीपी कॉलोनी निवासी सूरजसिंह 22 पुत्र रामसिंह बिष्ट बाइक से घर जा रहा था। वह बाइक में पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर सड़क पर आया तभी श्रीगंगानगर की तरफ से तेज रफ्तार में आई राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक उछल कर बस सड़क पर गिरा और बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई्। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बस को जब्त कर थाने रखवाया। इस संबंध में देररात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.