
camel
खाजूवाला. ग्राम पंचायत डेलीतलाई में राज्य पशु ऊंट की करंट लगने से मौत हो गई। ऊंट गाड़े पर सवार एक वृद्ध घायल हो गया। ग्रामीण नरजीत सिंह भाटी ने बताया कि रविवार प्रात: किसान देवी सिंह अपने घर से खेत के लिए ऊंट गाड़ी लेकर रवाना हुआ तो खेत के रास्ते में विद्युत तार ढ़ीले होने के कारण ऊंट तारों की चपेट में आ गया तथा जिसके कारण ऊंट की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं किसान देवीसिंह ने ऊंटगाड़े से कुदकर अपनी जान बचाई। सूचना ग्रामीणों को मिली तो विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसपर विद्युत अधिकारियों ने काफी देर के बाद लाइन काटी।
कतरियासर की रोही में दो गुटों में मारपीट
जयमलसर. जामसर थाना क्षेत्र के गांव कतरियासर की रोही में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में तीन महिलाओ को चोटे आई तथा उनके गले से चैन, ठूसी व कानों के झूमरे तोड कर उनके कपडे फाडऩे का मामला जामसर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया। थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पिछले दिनो 28 जून को कतरियासर की रोही में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष ने पूर्व में मामला दर्ज करवाया था
वही दूसरे पक्ष ने रविवार को मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि चेतन राम का परिवार अपने खेत में था कि पूर्णाराम पुत्र रेवन्त राम भागीरथ रामचन्द्र, मगनाराम, हनुमान,भंवर राम , तुलछाराम, व जेठाराम आदि लोग टेक्टर पर लाठियां व बरछिया लेकर आऐ और खेत में काम कर रही गुमानी देवी, सरस्वती व मीरा के साथ मारपीट करने लगे और उनके कपड़े फाड़ दिए तथा उनके गले से ठूसी चैन व झूमर तोड़ कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
छत्तरगढ़. पुलिस थाना अन्तर्गत राणावाला गांव की नाबालिग बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी महेन्द्र जाट को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में बीकानेर जेल भेज दिया गया है।
Published on:
02 Jul 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
