19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो ट्रक चालक से की लूटपाट

मैनसर जा रहे एक ट्रक के साथ धूपलिया गांव के पास कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
loot case

loot case

नोखा. नोखा से मैनसर जा रहे एक ट्रक के साथ शनिवार की रात धूपलिया गांव के पास कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नोखा से मैनसर जा रहे एक ट्रक को तीन बदमाशों ने रोककर उसके चालक से शराब के लिए पैसे मांगें और पैसे नहीं मिलने पर चालक के साथ मारपीट की ट्रक का टूल बॉक्स तोड़कर उसमें रखे रुपए और कागजात लेकर भाग गए। हालांकि ट्रक चालक ने बदमाशों से बचने के लिए ट्रक को दौड़ाया भी था, लेकिन ट्रक मिट्टी में फंस गया।

इतने में पीछा करते हुए बदमाश आ गए और उन्होंने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर पैसे छीनकर फरार हो गए। सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के टूल बॉक्स की तलाशी ली तो उसमें रखे ८ हजार रुपए और कागजात गायब मिले। पुलिस ने आरोपी मुकाम निवासी सीताराम कुमावत व महेंद्र राजपूत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दुकान से 35 हजार रुपए चुराने का मामला दर्ज
पूगल. कस्बे मे खाजुवाला रोड़ पर मुख्य बाजार में दुकान का गला तोड़कर दो युवक करीब 35-40 हजार रुपए चुराकर ले गए। इस संबंध मे दुकान मालिक देवीलाल ने पुलिस थाना पूगल मे रविवार को चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। पूगल पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब सुबह 11.45 बजे चौधरी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान से गला तोड़कर 3५-40 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

दुकान मालिक देल़वीलाल ने एफआईआर मे बताया कि दुकान खुली छोड़कर गले कि चाबी साथ लेजाकर दस पन्द्र मिनट के लिए ट्राली मे ईट व बजरी डलवाने के लिए बाहर गया वापिस आया तो गला टुटा हूआ मिला। आस-पास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज भी देखे तो दो युवक उसकी दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर अन्दर जाते और वापस आते दिखाई दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग