बीकानेरPublished: Oct 09, 2022 01:10:58 am
Hari Singh
खेतों में पानी भरने से नुकसान, किसानों में रोष
बज्जू. उपखंड क्षेत्र की बरसलपुर ब्रांच से निकलने वाली रणजीतपुरा वितरिका शनिवार अलसुबह पानी बढऩे से अचानक तीन जगह से टूट गई जिससे आसपास के किसानों के खेतों में पानी भरने से नुकसान हो गया।