19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं की इस छात्रा ने बढ़ाया बीकानेर का मान, 500 में से 490 अंक किये हासिल

सीबीएसइ दसवीं बोर्ड के परिणाम में बीकानेर की गौरी बाहेती ने 500 में से 490 अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
CBSE 10th board result 2018

CBSE 10th board result 2018

बीकानेर . सीबीएसइ दसवीं बोर्ड के परिणाम में बीकानेर की गौरी बाहेती ने 500 में से 490 अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। गौरी के पिता मनोज कुमार बाहेती ने बताया कि गौरी शुरू से ही पढऩे में होनहार रही है। उसने रोजाना सात-आठ घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है।

हालांकि गौरी का परिवार जयपुर में रहने लगा है, लेकिन उसने नर्सरी से आठवीं तक की शिक्षा बीकानेर में पूरी की थी। गौरी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि वे बीटेक करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पढऩे की ललक हो तो कोई भी परिस्थिति से मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता मनोज कुमार, मम्मी रानी बाहेती तथा बहन शैली और भाई हार्दिक को दिया है।

सीबीएसइ 10वीं के होनहार...

प्रतिशत : 97.00
नाम : अक्षत रावत
पिता : रविन्द्र सिंह रावत
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : आइआइटी
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 97.00

नाम : क्षितिज बिन्नाणी
पिता : अभिषेक बिन्नाणी
स्कूल : बीबीएस स्कूल
लक्ष्य : डॉक्टर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 96.08

नाम : अक्षत झांब
पिता : अमित कुमार
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : डॉक्टर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 96.08

नाम : हार्दिक धीर
पिता : परविन्द्र कुमार धीर
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : सेना
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 96.02
नाम : उज्जवल आचार्य
पिता : गौतम आचार्य
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : डॉक्टर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 96.00

नाम : मीनाक्षी राठौड़
पिता : देवी सिंह राठौड़
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : इंजीनियर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 96.00

नाम : कशिश गर्ग
पिता : चन्द्रपाल गर्ग
स्कूल : महारानी किशोरी देवी
लक्ष्य : डॉक्टर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक


प्रतिशत : 95.08

नाम : देविका राठी
पिता : श्याम कुमार राठी
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : इंजीनियर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.06

नाम : प्रियांसी राठी
पिता : अनिल राठी
स्कूल : महारानी किशोरी देवी
लक्ष्य : सीए
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.06

नाम : भावना सोलंकी
पिता : स्व. निर्दोष सोलंकी
स्कूल : जैन पब्लिक स्कूल
लक्ष्य : डॉक्टर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.06

नाम : आरुषी कारल
पिता : अंकित कुमार कारल
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : आइआइटी
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.04
नाम : कनिष्का बिश्नोई
पिता : संजीव बिश्नोई
स्कूल : महारानी किशोरी देवी
लक्ष्य : -----------
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.04
नाम : जीतेश आचार्य
पिता : दिनेश आचार्य
स्कूल : तोलाराम बाफना
लक्ष्य : आइआइटी
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.02

नाम : धु्रव यादव
पिता : सुरेन्द्र यादव
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : इंजीनियर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.02

नाम : ऋतिक बी. कंसल
पिता : भूषण कुमार
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : इंजीनियर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.00

नाम : खुशी जैन
पिता : सुभाष जैन
स्कूल : दयानंद पब्लिक स्कूल
लक्ष्य : डॉक्टर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.00
नाम : रूचिका ईणखिया
पिता : अम्बाराम ईणखिया
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : इंजीनियर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक

प्रतिशत : 95.00

नाम : समरन तंवर
पिता : बलवीर सिंह
स्कूल : आरएसवी
लक्ष्य : इंजीनियर
श्रेय : माता-पिता व शिक्षक


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग