26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम में सीसीटीवी कैमरे रखेंगे सब पर नजर

नगर निगम के भंडार, कार्यालय व डंपिंग स्टेशन में लगेंगे कैमरे

2 min read
Google source verification
cctv camera

नगर निगम के मुख्य कार्यालय सहित भण्डार परिसर और डम्पिंग स्टेशन में अब सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी। निगम ने इन स्थानों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कैमरों के माध्यम से तीनों स्थानों पर चौबीसों घण्टे नजर रखी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण इन कैमरों से निगम में हर गतिविधि, आने-जाने वाले लोग, दस्तावेज, सामान आदि पर नजर रहेगी।

निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमरे लगाने के साथ इनकी रिकार्डिंग को सुरक्षित रखने, एक स्थान से इन सभी कैमरों पर नजर रखने की भी तैयारी चल रही है। इसके कंट्रोल रूम के लिए अभी जगह तलाशी जा रही है।

मिलेगा लाभ
निगम अधिकारियों के अनुसार आए दिन कचरा संग्रहण को लेकर शिकायत रहती है कि ट्रैक्टर पूरे नहीं पहुंचते, खाली रहते हैं। कैमरे लग जाने से इन पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं भण्डार परिसर में खड़े रहने वाले वाहनों, सामान की सुरक्षा में ये कैमरे फायदेमंद साबित होंगे। मुख्य कार्यालय परिसर में भी ये कैमरे नजर बनाए रखेंगे।

20 कैमरे लगेंगे
निगम की ओर से तीन स्थानों पर बीस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यालय परिसर में 8, भण्डार परिसर में 7 तथा कचरा संग्रहण केन्द्र में 5 कैमरे लगाए जाएंगे।

विधायक कोष से हो वार्डों का विकास
लालगढ़ मंडल का प्रतिनिधि मंडल भाजपा शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य एवं मंडल अध्यक्ष कैलाश बापेऊ के नेतृत्व में पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी से मिलकर लालगढ़ मंडल में आने वाले सभी आठ वार्डों में विकास कार्य विधायक निधि कोष से करवाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से चिन्हित किया जाए।

मंंडल अध्यक्ष कैलाश बापेऊ ने बताया कि वार्ड 59 में क्षेत्रफल व जनसंख्या के आधार पर सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग पर सहमति दी। प्रतिनिधि मंडल में विनोद करोल, धर्मपाल डूडी, हरिसिंह बडग़ुजर व नखत सिंह राठौड़ थे।