
CCTV Cameras
बीकानेर. शहर के विभिन्न चौराहों, बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों लगाने का काम चलते हुए करीब एक साल हो गया है। इसके बावजूद भी अभी तक चिन्हित पूरे स्थानों पर सीसीटीवी नहीं लगाए गए।
सीसीटीवी लगाने का पहले चरण का काम भी अभी तक पूरा नहीं हुआ। पहले चरण में चिन्हित स्थानों पर २६१ कैमरे लगाने हैं, लेकिन अब तक २५२ कैमरे ही लग पाए हैं। जो भी अभी ट्रायल पर चल रहे हैं। शेष नौ सीसीटीवी लगाने का काम जारी है। लगाए गए कैमरों में 30 फीसदी अभी काम नहीं कर रहे हैं।
तीन शिफ्ट में चल रहा सेंटर
कैमरों का संचालन ट्रेफिक पुलिस के जिम्मे रहेगा। इसके लिए बकायदा १७४ करोड़ रुपए से यातायात थाने के ऊपरी मंजिल पर नया भवन बनाया गया है, जहां अभय कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। सीसीटीवी लगाने का काम सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की देखरेख में हो रहा है। सेंटर संचालन के लिए कंट्रोल कमांड रूम को तीन शिफ्टों में चलाया जा रहा है। जहां एक सीआई, दो एसआई, छह एएसआई, १९ हैड कांस्टेबल, २७ कांस्टेबल ड्यूटी कर रहे हैं। शहर के सभी कैमरे चालू होने पर १५० के स्टाफ की जरूरत पड़ेगी।
इसलिए महसूस हुई जरूरत
प्रदेशभर में आपराधिक तत्व वारदात करने के बाद भाग जाते हैं, जिनकी धरपकड़ मुश्किल होती है। ऐसे में अपराधियों पर नकेल कसने, उनकी धरपकड़ आसान बनाने के लिए प्रदेशभर में अभय कमांड एंड कंट्रोल प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया। सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
कुल 528 कैमरे
& शहर में ५२८ कैमरे लगने हैं, जिसमें से प्रथम चरण में २६१ लगाने का लक्ष्य मिला है। अब तक २५२ कैमरे लग चुके हैं। इनमें से अधिकांश चालू हैं। दूसरे चरण में शहर के अंदरुनी क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे।
सतेन्द्र सिंह राठौड़, उपनिदेशक सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग
शहर में अभी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। कई जगहों पर ओफसी केबल बिछाने का काम अटका हुआ है, जिससे काम गति नहीं पकड़ रहा है। सारे कैमरे लगने के बाद पूरा शहर अभय कमांड की निगरानी में होगा।
राजेश बिश्नोई, प्रभारी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, बीकानेर
क्षेत्रों में कैमरों की संख्या
नयाशहर थाना 56
कोटगेट थाना 50
कोतवाली थाना 50
बीछवाल थाना 28
जेएनवीसी थाना 27
गंगाशहर थाना 24
नाल क्षेत्र में ११
सदर थाना ९
Published on:
16 Oct 2018 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
