script

सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सम्मान समारोह, कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ ली

locationबीकानेरPublished: Nov 14, 2018 08:34:55 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर . राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को तीन राज गल्र्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स का रैंक सम्मान समारोह व बेटी बचाओ लिखित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई।एक राज बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अशोक राठौड़, प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने आरडीसी कैम्प करने वाली तानवी गहलोत को सीनियर अंडर ऑफिसर, थल सैनिक कैम्प करने वाली महिमा यादव व आयुषी सहल को अंडर ऑफिसर रैंक प्रदान की।

ceremony in Sudarshan Kanya College

सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सम्मान समारोह, कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ ली

बीकानेर . राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को तीन राज गल्र्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स का रैंक सम्मान समारोह व बेटी बचाओ लिखित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई।
एक राज बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अशोक राठौड़, प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने आरडीसी कैम्प करने वाली तानवी गहलोत को सीनियर अंडर ऑफिसर, थल सैनिक कैम्प करने वाली महिमा यादव व आयुषी सहल को अंडर ऑफिसर रैंक प्रदान की।

ज्योति पंडित व सुमन विश्नोई को सार्जेंट व अनुप्रिया साध व सरिता जनागल को कॉर्पोरल रैंक प्रदान की। मीनाक्षी पंवार, पूनम गहलोत को लांस कार्पोरल रैंक दी गई। इस दौरान छात्राओं ने देशभक्ति, एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी। अनुप्रिया ने कालबेलिया, सरिता जनागल ने चरीनृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया। बेटी बचाओ लिखित प्रतियोगिता में उच्च अंक प्राप्त ३५२ छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान कन्या भ्रूणहत्या विषय पर कविता बोलने वाली, विचार व्यक्त करने वाली छात्राओं में कनक रतनू, पार्वती सुथार, मानसी निर्वाण, आंचल गौड़, अन्नपूर्णा गहलोत, पूजा विश्नोई, सुमन विश्नोई, डॉ. मेघना, प्रीतिपाल शेखावत को विशेष पुरस्कार दिए गए। कर्नल अशोक राठौड़ ने कैडेट्स को निष्ठा के साथ देशसेवा की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने कन्या भ्रूणहत्या रोकने की शपथ ली और एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान डॉ. बबीता जैन, डॉ. राधा सोलंकी, डॉ. इला, आशा पारीक, रुकमण जाट, सरला तंवर, विद्या, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो