18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गले से सोने की चेन तोडऩे वाले गिरोह ने कबूली पांच वारदातें, दो साथियों की तलाश जारी

शहर में महिलाओं के गले से सोने की चेन तोडऩे वाले गिरोह के सदस्यों ने पांच वारदातें कबूली है। पुलिस ने गणेश चतुर्थी के दिन युवती के गले से तोड़ी चेन बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया।

2 min read
Google source verification
Chain snatching case

Chain snatching case,Chain snatching,Chain snatching case

बीकानेर. शहर में महिलाओं के गले से सोने की चेन तोडऩे वाले गिरोह के सदस्यों ने पांच वारदातें कबूली है। पुलिस ने गणेश चतुर्थी के दिन युवती के गले से तोड़ी चेन बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया।
सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए चौखूंटी फाटक निवासी जगदीश उर्फ जगिया नायक को रविवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन पुलिस के रिमांड पर लिया है।

आरोपित के पास से युवती के गले से तोड़ी सोने की चेन भी बरामद की साथ ही दो साथी चौखूंटी निवासी गोविंद, राणीसर बास निवासी उमाशंकर की तलाश जारी है। आरोपित ने शहर में चेन स्नेचिंग की जेएनवीसी थाना क्षेत्र में तीन, बीछवाल व नयाशहर थाना क्षेत्र में एक-एक वारदात करना स्वीकार किया है। सीआई ने बताया कि शहर में चेन स्नेचिंग की घटना काफी समय से हो रही है। पुलिस चेन स्नेचरों की तलाश में थी, लेकिन वे हाथ नहीं लग रहे थे।

इसी बीच गणेशचतुर्थी के दिन बीके स्कूल के पास एक युवती की चेन टूटी तो चोरी के अभियुक्तों की धरपकड़ में माहिर सिपाही वासुदेव को चेन स्नेचरों की तलाश में लगाया। जिसने पिछले दिनों रामपुरा बस्ती में एक घर से दस लाख नकदी और पांच लाख के जेवर चोरी की वारदात खुलासा करने के साथ-साथ नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा कराया। वासुदेव ने मुखबिर तंत्र से आरोपित पकडऩे में सफलता हासिल की। पुलिस पड़ताल में आरोपित जगदीश ने बताया कि वे वारदात से पहले रेकी करते। वे स्कूटी सवार अकेली महिला को शिकार बनाते थे।

गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नोखा. मुकाम गांव के पास रविवार को एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक के शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार कक्कू निवासी लक्ष्मण (२०) पुत्र गंगाराम भाम्भू रविवार को अंनत चतुर्दशी के व्रत में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए बागड़ी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग