
theft in shop
बीकानेर. शहर में चोरों की धमाचौकड़ी ने पुलिस और आमजन की नींद उड़ा रखी है। हर दिन दुकान व घर में चोर सेंधमारी कर रहे हैं। चोर पुलिस की सुरक्षा और गश्त व्यवस्था दावा होने का खुलेआम मखौल उड़ा रहे हैं। शनिवार रात को कोटगेट रेलवे फाटक के पास आशाराम कानाराम मोदी की दुकान और घर में चोरों ने सेंधमारी की। रविवार सुबह घर व दुकान के ताले टूटे हुए थे। सूचना पर केईएम रोड युवा व्यापार समिति अध्यक्ष श्याम मोदी मौके पर पहुंचे, कोटगेट पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार दुकान व मकान मालिक सपरिवार हरिद्वार गए हैं। पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से कितना माल ले गए है, यहं मालिक के आने के बाद ही पता चलेगा। मोदी समाज के भवानीशंकर मोदी, रामचन्द्र मोदी, नारायण मोदी सहित खत्री मोदी समाज समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस को रात्रिकालीन गश्त प्रभावी कराने की गुहार लगाई।
रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव, हुई शिनाख्त
बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में जैसलमेर रेलवे लाइन पर ५ किमी दूर रविवार सुबह एक युवक का शव मिला। इसकी शिनाख्त कोलायत निवासी बाबूलाल (३८) पुत्र छगनलाल पंवार के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने मर्ग दर्ज कराई है।
सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे रेलवे कर्मचारी ट्रॉली पर ट्रेक करने जा रहे थे। तब उन्हें लालगढ़ स्टेशन से करीब पांच किमी दूर जैसलमेर रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
रास्ता रोककर मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज
पांचू. थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने जानकारी दी कि पांचू थाना क्षेत्र के चिताना गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र भूराराम जाति जाट ने चिताना निवासी हरिराम, बुधाराम पुत्रगण नारायण राम व प्रभुराम पुत्र बुधाराम व दो तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी है कि २१ सितंबर को वह कक्कू से अपने गांव चिताना जा रहा था तब रात के करीब 11बजे आरोपियों ने उसकी गाड़ी रुकवा कर आरोपियों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की व उसकी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचाया।
Published on:
24 Sept 2018 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
