scriptChalani guard sent mobile to prisoner in jail, constable suspended | जेल में बंदी को चालानी गार्ड ने मोबाइल पहुंचाया, कांस्टेबल सस्पेंड | Patrika News

जेल में बंदी को चालानी गार्ड ने मोबाइल पहुंचाया, कांस्टेबल सस्पेंड

locationबीकानेरPublished: Nov 20, 2022 09:29:11 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- चालानी गार्ड में शामिल कांस्टेबल व बंदी के खिलाफ मामला दर्ज
- पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड

जेल में बंदी को चालानी गार्ड ने मोबाइल पहुंचाया, कांस्टेबल सस्पेंड
जेल में बंदी को चालानी गार्ड ने मोबाइल पहुंचाया, कांस्टेबल सस्पेंड
बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय कारागार में फिर एक बंदी के पास मोबाइल मिला है। बंदी को मोबाइल एक पुलिस कांस्टेबल ने मुहैया कराया। जेल प्रशासन ने बंदी और पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिला पुलिस ने कांस्टेबल के इस कृत्य की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भिजवा दी है।
बीछवाल एसएचओ महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि सर्वोदय बस्ती निवासी रमजान पुत्र अहमद हसन बीकानेर केन्द्रीय में बंद है। जेल प्रशासन को उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर निगरानी रखी जा रही थी। शनिवार को जेल प्रशासन की ओर से बंदी के बैरक व सामान की तलाशी ली गई। तब बंदी रमजान के पास दो मोबाइल मिले। जेल प्रशासन ने मोबाइलों के बारे में पूछताछ की तो उसने चालानी गार्ड में शामिल कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार मीणा का नाम लिया। जेल प्रशासन की ओर से जेल प्रहरी अरुण मीणा की तरफ से बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एसएचओ शर्मा ने बताया कि बंदी से पूछताछ और जांच में कांस्टेबल की भूमिका सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.