16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर स्वच्छ तो हम स्वस्थ : साफ-सफाई से भगाएं बीमारियों को

हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ होने पर ही हम अच्छा एवं स्वस्थ महसूस कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Cleanliness campaign

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी है कि हमारा घर, गली-मोहल्ले, बाजार तथा शहर स्वच्छ हों। उठने, बैठने, घूमने, खरीदारी करने व कार्य करने के स्थान साफ-सुथरे हों, तभी हम बीमारियों से मुक्त रह सकेंगे। हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ होने पर ही हम अच्छा एवं स्वस्थ महसूस कर सकेंगे। अगर हमारे आस-पास गंदगी होगी तो न हम स्वस्थ रह सकेंगे और ना ही हमें अच्छा वातावरण मिल सकेगा।

इसके लिए जरुरी है कि हम साफ-सफाई के प्रति जागरुक रहे। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। क्योकि जहां गंदगी होगी वहां बीमारियों को बढ़ाने वाले मच्छर, मक्खी, प्रदूषित जल, प्रदूषित हवा तथा प्रदूषित खाने-पीने की वस्तुओं से कीटाणु पनपेंगे जो हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेंगे।

गंदगी चाहे किसी भी प्रकार की हो उससे बीमारियां बढ़ती हैं। सड़कों पर फैले कचरे, गंदगी से भरे नाले-नालियों, सड़े गले फल-सब्जियों रूके हुए गंदे पानी, सड़कों पर फैल रहा गंदा पानी, कीचड़ इत्यादि पर मच्छर, मक्खी बैठते हैं। यही मच्छर -मक्खी हमारे खाने-पीने की वस्तुओं पर आकर बैठते हैं।

इससे गंदगी के कीटाणु खाने-पीने की वस्तुओं के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंचते हैं व हम कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाते है। वहीं गंदगी, कचरे, नाले-नालियों की बदबू भी वातावरण को दूषित करती है व हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालती है।

खाद्य सामग्री दूषित
गंदगी चाहे किसी भी प्रकार की हो वह बीमारियों को बढ़ाने वाली होती है। प्रदूषित जल से टायफायड, उल्टी-दस्त, हैजा, पीलिया इत्यादि होती है। प्रदूषित वायु से अस्थमा, टीबी सहित अन्य संक्रमण होता है। खाने-पीने की वस्तुएं भी प्रदूषित होने से बीमारियों को बढ़ाती है। बायोमेडिकल वेस्ट से भी कीटाणु पनपने की संभावना बनी रहती है।

ये होते हैं नुकसान
अगर हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ नहीं है या शहर में जगह-जगह कचरा व गंदगी है तो यह हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। बीमारियों को बढ़ाती है। हवा, पानी तथा भोजन को प्रदूषित करती है। प्रदूषित वातावरण हमारे मन मस्तिष्क को भी बीमार करता है। हर नागरिक अपने शहर में अच्छा महसूस करे, इसके लिए आवश्यक है कि हमारा शहर स्वच्छ रहे।

हमार घर, मोहल्ला तथा शहर साफ-सुथरा रहे। प्लास्टिक व पॉलिथीन गंदगी को बढाता है। नाले, सीवरेज जाम होते है, पानी रूकता है पानी में मच्छर पनपते है। रूके पानी से जलजनित बीमारियां होती है व मच्छर जनित बीमारियां होती है। रूके हुए पानी के पास से पेयजल पाइप लाइन लिकेज होने पर जल प्रदूषित होता है इससे जल जनित बीमारियां बढ़ती है।