16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को मिलेगा डेढ़ साल से अटका सवा चार करोड़ रुपए का मुआवजा

ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से खराब हुई उनकी फसल का राज्य सरकार ने मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Compensation to farmers

कोलायत तहसील के सैंकड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से खराब हुई उनकी फसल का राज्य सरकार ने मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। मुआवजे की राशि करीब सवा चार करोड़ रुपए होगी। यह राशि पिछले डेढ़ साल से अटकी हुई थी।

कोलायत विधायक भंवर ङ्क्षसह भाटी ने बताया कि कोलायत तहसील में 11 मार्च, 2016 को ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से कोलायत तहसील के किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ था। भाटी ने बताया कि एसडीआरएफ नियमों के अनुसार 33 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने वाले किसानों को मुआवजा दिया जाता है,

लेकिन राज्य सरकार द्वारा पूर्व में केवल 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान वाले किसानों व लघु कृषकों को ही मुआवजा दिया था। वहीं 33 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान व सामान्य कृषकों को मुआवजा नहीं दिया गया था। भाटी ने बताया कि विधानसभा में एसडीआरएफ. नियमों अनुसार किसानों को मुआवजा देने का मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने मुआवजे से वंचित किसानों को तुरन्त मुआवजा राशि देन के निर्देश जारी कर दिए।

इन गांवों में बंटेगा मुआवजा
भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत तहसील के 1635 काश्तकारों को चार करोड़ २५ लाख ३६ हजार ६१० रुपए का मुआवजा देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें ग्राम करणीसर, मीरणवाला, बज्जू खालसा, बज्जू तेजपुरा (राजस्व), बीकमपुर, मिठडिय़ा, भलूरी, राववाला, छीला कश्मीर, बज्जू तेजपुरा (उप.नि.), बीठनोक, ग्रांधी, कुदरतवाली के 1635 किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच
स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है। शांति निवास वृद्धाश्रम में एक वृद्ध के स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज की टीम वहां पहुंची। सोमवार को पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. वीबी सिंह वृद्धाश्रम में रहने वालों के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंचे।

डॉ. सिंह ने बताया कि यहां वृद्धों में सामान्य सर्दी-जुकाम है। एक वृद्ध २४ सितंबर को पीबीएम में भर्ती हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां रहने वाले लोगों को स्वाइन फ्लू के बचाव व उपचार की जानकारी दी गई।