16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर स्वच्छ तो हम स्वस्थ : सफाई के लिए जागरूक रहने की जरूरत

शहर को स्वच्छ, सभी का स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा।

2 min read
Google source verification
Cleanliness campaign

स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत रहती है। गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। शहर को स्वच्छ, सभी का स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा।

हर जगह कचरा डालने और फैलाने से बचना होगा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरों के कचरे को सड़कों पर फेंकने की आदत छोडऩी होगी। कचरा, कचरा पात्र में ही डालने की आदत डालनी होगी, साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को समझाकर एेसा करने से रोकना होगा, ताकि शहर स्वच्छ और लोग बीमारी से दूर रह सकें।

जरूरी है स्वच्छता
लोगों को बीमारी से बचाने के लिए जरूरी है कि आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे। सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। गली-मोहल्लो, बाजारों, पार्कों, मुख्य सड़कों, खेल मैदानों को साफ-सुथरा रखे। अगर बैठने-घूमने वाले स्थान व घर-मोहल्ले स्वच्छ नहीं होंगे तो लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। गंदगी से मच्छर-मक्खी, जीवाणु बीमारियों को बढ़ाने में सहायक होंगे। एेसे हालात रोकने के लिए आमजन व प्रशासन को प्रयास करने होंगे।

रामलीला के कलाकारों ने की सफाई
शहर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरुवार को श्रीराम कला मंदिर के कलाकारों ने श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान श्रीराम कला मंदिर की ओर से आयोजित रामलीला के कलाकारों ने रामलीला के पात्रों के अनुसार स्वरूप धारण कर झाडू निकाली, कचरा एकत्र किया। संस्था से जुड़े गिरिराज जोशी के अनुसार रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने राम, रावण, हनुमान , वानर सेना सहित अन्य पात्रों के रूप में साफ-सफाई की। इस दौरान मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी अभियान में सहयोग किया।

सफाई की डालें आदत
प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने, साफ-सफाई की की आदत डालनी होगी। जिस तरह हम घरों में सफाई रखते हैं, वैसे ही शहर को साफ रखने के लिए कार्य करना होगा। जागरूकता कार्य में महिलाओं का शामिल रहना जरूरी है, ताकि वे महिलाओं को स्वच्छता के बारे में बेहतर तरीके से बता सकें।

कचरा सड़कों पर न फेंककर कचरा पात्र में ही डालना चाहिए। हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। निगम की कचरा संग्रहण व्यवस्था की मॉनिटरिंग जरूरी है। सफाई का कार्य पर स्थानीय लोगों को निगरानी रखनी चाहिए।
सिद्धि कुमारी, विधायक, बीकानेर पूर्व

स्वच्छता से खुशहाली
स्वच्छता से ही समृद्धि और खुशहाली आती है। जैसे हम अपने घरों में सफाई करते हैं व स्वच्छ बनाए रखते हैं, उसी प्रकार शहर भी हमारा है। इसको भी साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है। शहर स्वच्छ होगा तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे व स्वस्थ रहेंगे।
जयनीरज राजपुरोहित, अभिनेता

सहयोग जरूरी
स्वच्छता के लिए जनसाधारण का पूर्ण सहयोग जरूरी है। शहर तभी स्वच्छ रह सकता है, जब सड़क पर कचरा फेंकने की आदत से हम बचें। कचरा पात्र या निश्चित स्थान पर ही कचरा डालें। संस्थाए, मोहल्ला समितियां, सेवाभावी
लोग स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक करें। निगम अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन शहर पूर्ण रूप से स्वच्छ सामूहिक प्रयास से होगा। शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ हो, सबसे सुन्दर हो, यह हम सभी का प्रयास है।
नारायण चौपड़ा, महापौर नगर निगम, बीकानेर