
सफाई अभियान
लूणकरणसर. राजपुराहुडान गांव में स्वच्छ भारत मिशन दिवस मनाया गया। अभियान के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी हरिराम बेनीवाल, सरपंच मंजूदेवी मेघवाल व ग्रामीणों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम स्वराज अभियान व स्वच्छ भारत की जानकारी दी।
मंडी 465 आरडी. ग्राम स्वरोजगार अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपुरा (एक एसएम) के ग्राम एक एसएलडी में स्वच्छ भारत दिवस सरपंच द्रोपती देवी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गांव की साफ -सफाई सार्वजनिक भवनों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में शौचालय की नियमित देखभाल एवं साफ सफाई के लिए लोगों को समझाया गया। इसके तहत भंवराराम, मोहनलाल, लालचंद,
मरुधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारी देवेंद्र कुमार, उरमुल सेतु के प्रभारी महावीर आजाद, महावीर सिंह, बनवारीलाल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षा, ग्राम विकास अधिकारी किशन हुड्डा, रामदेव मण्डा, पटवारी पवन शर्मा आदि ने भी विचार रखे। ग्राम पंचायत संसारदेसर में पंचायत भवन की सफाई की गई। सरपंच प्रतिनिधि राजुराम राइका ने ग्रामीणों को
स्वच्छता के बारे में जानकारी दी
छत्तरगढ़. यहां सर्व ब्राह्मण समाज महासभा की ओर से स्वच्छ भारत दिवस के तहत परशुराम भवन में महासभा अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा के नेतृत्व में परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा सदस्य ब्रिजेश पारीक व मंडल महामंत्री रवि सारस्वत ने कस्बे को स्वच्छ रखने के लिए मुद्दों पर समीक्षा की। परचून संघ अध्यक्ष श्यामसुन्दर रिणवा, सत्यनारायण सारस्वत, रमेश उपाध्याय, ओमप्रकाश सिखवाल, गंगाधर पारीक, नेमीचंद उपाध्याय, सुशील कुमार शर्मा, शंकरलाल खण्डेवलाल, विमल पारीक आदि ने सहयोग दिया।
शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों से जोडऩे का संकल्प
महाजन. संकल्प संस्थान की ओर से शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालयों से जोडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बैठक कर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। स्वामी विवेकानन्द माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि जून तक कस्बे सहित आस-पास के गांवों में
बैठक व संगोष्ठी कर लोगों में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया जाएगा। चितमन नाथ ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों व आम आदमी को शिक्षा के प्रति जागृत होना होगा। उपाध्यक्ष राजूराम शर्मा ने भी विचार रखे। बैठक में नन्दलाल वर्मा, गंगारतन नाथ, महेश कुमार आदि ने शिक्षा का प्रचार कर वंचित बच्चों को स्कूलों से जोडऩे का संकल्प लिया।
Published on:
19 Apr 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
