
aadhar
बज्जू. कस्बे में लम्बे समय से बंद आधार कार्ड सेवा शुरू हो गई है। कस्बे में करीब तीन-चार माह पहले सरकार ने आधार कार्ड बनाने का कार्य निजी हाथों में देने से बंद कर दिया। इससे बज्जू सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड नहीं बन रहे थे।
इस समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका में 'मशीनें बंद, कैसे बनेंगे आधार कार्डÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद अब बज्जू की एसबीआई शाखा में नि:शुल्क आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। शाखा प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आधार कार्ड में बदलाव के लिए ३० रुपए निर्धारित किए है।
बाजार से होगी गंदे पानी की निकासी
बज्जू. कस्बे के बाजार की मुख्य सड़क से गंदे पानी की निकासी को लेकर सीवर लाइन का सर्वे बुधवार को पंचायत समिति से आई टीम ने पूर्ण कर लिया है और आगामी एक पखवाड़े में कार्य शुरू हो जाएगा। समस्या के समाधान के लिए श्रीकोलायत प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने पंचायत समिति कोटे से कार्य करवाना तय किया है।
भाजयुमो मंडल महामंत्री देवीलाल माधाणी ने बताया कि बुधवार को टीम के श्याम उपाध्याय व ठेकेदार रामचन्द्रसिंह ने सर्वे के कार्य को अंतिम रूप दिया। इस दौरान भाजयुमो के देवीलाल भाम्भू, ओम चावड़ा, देशराज,नंदू खत्री आदि मौजूद थे।
बनेगी सीसी सड़क
वही कस्बे के जम्भेश्वर मंदिर के आगे लगने वाले सीसी ब्लॉक कार्य भी आगामी १० दिनों में शुरू हो जाएगा। मुख्य बाजार से कस्बे से बाहर तक करीब एक किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन बनेगी। इसमें १०० से अधिक चैम्बर बनेंगे। सीवर लाइन मुख्य बाजार से खाजूवाला बस स्टैण्ड होकर बिश्नोई धर्मशाला के रास्ते कस्बे से बाहर जाएगी।
घरों का गंदा पानी भी बाहर जाएगा
सीवर लाइन वाले रास्तों में आने वाले घरों का गंदला पानी भी कस्बे से बाहर जाएगा। पंचायत समिति टीम के सदस्यों ने बताया कि मुख्य बाजार से बिश्नोई धर्मशाला व आगे जाने वाले रास्ते के बीच इस सीवर लाइन से घरों को भी इससे जोड़ा जाएगा। इस दौरान सीसी ब्लॉक सड़क उखड़ेगी। इसका निर्माण भी पंचायत समिति कोटे से करवा दिया जाएगा।
Published on:
19 Apr 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
