
जयपुर। जयपुर के परकोटा क्षेत्र के किशनपोल बाज़ार में शार्ट सर्किट से लकड़ी की टाल में तडक़े करीब 3.30 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने आस-पास के छह मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस आगजनी में किसी के घालय या चोटिल होने की खबर नहीं है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन लकडिय़ां होने से आग अभी भी धधक रही है। आग से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है।
कई मकान और तीन गाडिय़ा आग के हवाले
लकड़ी की टाल में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसने आस-पास के छह मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। तीन गाडिय़ां भी आग की लपटों में स्वाहा हो गई। आग की जानकारी मिलते ही एएसपी राजेश मील, सीओ सुमित कुमार और थानाप्रभारी अशोक खत्री वहां पहुंचे।
मकानों की खिड़कियां, छतों पर रखी पानी की टंकियां भी गईं जल
लकड़ी की टाल में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में लगी आग ने पास ही आलोक पारीक के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से घर के 3 ऐसी और पंखे पिघल कर लटक गए। इसके अलावा आसपास के मकानों की खिड़कियां, छतों पर रखी पानी की टंकियां भी जल गईं।
आग की सूचना मिलते ही दमकल वहां पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए लगभग एक दर्जन दमकलों ने कई फेरे कर आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी के अनुसार, जिस लकड़ी की टाल में आग लगी। वहां आरा मशीन भी चलती है। यह किराए पर लिया हुआ है। आग लगने के बाद रात्रि गश्त पर मौजूद एडीसीपी धर्मेंद्र यादव, सीओ सुमित कुमार ने लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
Published on:
19 Apr 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
