30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकॉम में सभी को मिलेगा प्रवेश, डूंगर में बीए में इतनी रही कट ऑफ

अब विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक कॉलेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। सूची जारी होने के साथ विद्यार्थियों के मोबाइल पर बधाई संदेश भी भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
बीकॉम में सभी को मिलेगा प्रवेश, डूंगर में बीए में इतनी रही कट ऑफ

बीकॉम में सभी को मिलेगा प्रवेश, डूंगर में बीए में इतनी रही कट ऑफ

सरकारी कॉलेजों में इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को पहली कट ऑफ जारी कर दी गई है। साथ ही कॉलेजों में जितनी सीटें हैं, उतने ही विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। अब विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक कॉलेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। सूची जारी होने के साथ विद्यार्थियों के मोबाइल पर बधाई संदेश भी भेजा गया है। जिन विद्यार्थियों के मोबाइल पर बधाई संदेश आया है, उनको कॉलेज में प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए जाना होगा। जारी कट ऑफ के बाद डूंगर और महारानी कॉलेज में बीकॉम में आवेदन कम होने की वजह से सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। वहीं बीए में 85 फीसदी से अधिक कटऑफ होने के वजह से कई विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है।

विद्यार्थी आज से करवा सकेंगे दस्तावेज सत्यापन
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। विद्यार्थियों को परेशानी ना हो, इसको लेकर छात्र संगठनों की ओर से हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया है। कॉलेजों में 1 अगस्त से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।


यह दस्तावेज लाने होंगे
- बधाई पत्र की प्रति और भरे गए फॉर्म की प्रति।
-दसवीं तथा बारहवीं की मूल अंकतालिका।

-जाति प्रमाण पत्र, इडब्लूएस प्रमाण पत्र तथा कोई भी बोनस प्रमाण पत्र को मूल रूप से लाना होगा।


राजकीय डूंगर महाविद्यालय
संकाय बीए

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ
(प्रतिशत)

सामान्य 85.6
ओबीसी 80.8

एस सी 70.4
एस टी 41.8

इडब्लूएस 68.8
एमबीसी 43.4

संकाय बी कॉम
श्रेणी मेरिट में कट ऑफ

(प्रतिशत)
सामान्य 75.2

ओबीसी 40.6
एससी 45.0

एस टी 63.2
इडब्ल्यूएस 53.6

एम बी सी - 46.0
संकाय बीएससी (गणित)

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ
(प्रतिशत)

सामान्य 87.4
ओबीसी 83.4

एससी 52.6
एसटी 73.2

इडब्ल्यूएस 68.8
बीएससी (जीव विज्ञान)
श्रेणी मेरिट में कट ऑफ

(प्रतिशत)
सामान्य 84.8

ओबीसी 79.4
एस सी 67.2

एस टी 51.2
इडब्ल्यूएस 70.2

एमबीसी 55.4


राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय

संकाय बीए

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ
(प्रतिशत)

सामान्य 81.20
ओबीसी 73.80

एस सी 62.40
एस टी 46.60

इडब्ल्यूएस 45.60
एमबीसी 43.40

संकाय बी कॉम
श्रेणी मेरिट में कट ऑफ

(प्रतिशत)
सामान्य 80.40

ओबीसी 62.80
एससी 49.60

इडब्ल्यूएस 60.60
बीएससी (जीव विज्ञान)

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ
(प्रतिशत)

सामान्य 86.0
ओबीसी 79.0

एससी 71.40
एसटी 63.00

इडब्ल्यूएस 73.60
संकाय बीएससी (गणित)

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ
(प्रतिशत)

सामान्य 84.20
ओबीसी 76.80

एस सी 61.40
इडब्ल्यूएस 73.80