
कंप्यूटर लैब
बीकानेर . प्रदेश के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2018-19 से कम्प्यूटर शिक्षा दी जाएगी। लेकिन प्रदेश के साढ़े आठ हजार स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक ही नहीं है। इससे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं हो पाएगा।
एक ओर शिक्षा विभाग हर स्कूल में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने में जुटा है, वहीं स्कूलों में प्रशिक्षित कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति का कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन ही नहीं है। विभाग इन कम्प्यूटर लैब्स में आरकेसीएल से आरएससीआईटी कोर्स किए करीब 1.7 लाख शिक्षकों की सेवाएं लेना चाहता है। लैब्स पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं।
जानकारों का कहना है कि शिक्षा विभाग आरएससीआइटी कोर्स से प्रशिक्षित जिन शिक्षकों के भरोसे स्कूलों में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा देना चाहता है, वे केवल कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान दे सकते हैं। इनके भरोसे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का पूरा ज्ञान नहीं हो सकता।
कम्प्यूटर लैब्स पर ताले
राज्य की जिन 8 हजार 500 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब स्थापित है उनमें अधिकांश में ताले लगे हैं, उनमें स्थापित कम्प्यूटरों पर धूल जम रही है। हालांकि सरकार ये समझ रही है कि आरएससीआईटी किए शिक्षक इन कम्प्यूटर लैब का संचालन कर रहे हैं लेकिन धरातल पर ये लैब्स कागजों में ही काम कर रही है।
पहले दो चरणतक तो कम्प्यूकॉम के जिम्मे ये कम्प्यूटर लैब थी तो उनके अनुदेशक स्कूलों में जाकर कम्प्यूटर कक्षाएं लेते थे लेकिन 31 अगस्त 2015 के बाद से कम्प्यूकाम से इन लैब्स को स्कूलों को सौंपा गया है तब से अधिकांश में ताले ही नहीं खुले है, बहुत ही कम स्कूलों में ये कम्प्यूटर लेैब विद्यर्थियों को कम्प्यूटर का ज्ञान दे पा रही है।
एक लाख कम्प्यूटर पहले से ही स्कूलों में
राज्य की 8 हजार 500 आईसीटी कम्प्यूटर लैब्स स्कूलों में पहले से ही 1 लाख 800 कम्प्यूटर, 7 हजार 975 प्रोजेक्टर और 2000 टीवी मौजूद है जबकि शिक्षण सत्र 2018-19 में शेष बची 5 हजार 51 स्कूलों में 70 हजार 714 कम्प्यूटर, 5 हजार 51 प्रोजेक्टर और 5 हजार 51 टीवी आईसीटी कम्प्यूटर लैब्स में देने का प्रावधान किया जा चुका है। इस प्रकार अगले शिक्षण सत्र तक राज्य की 13 हजार 551 स्कूलों में 1 लाख 71 हजार 514 कम्प्यूटर लग चुके होंगे लेकिन इनका उपयोग करने व विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान देने वाले प्रशिक्षित कम्प्यूटर शिक्षक नहीं होंगें।
नहीं कर रहे नियुक्ति
सरकार कम्प्यूटर लैब्स पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर रही है लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नही कर रही। जबकि राज्य में हजारों युवक बैचलर ऑफ कम्प्यूटर साइंस में डिग्री लिए है। सरकार को हर स्कूल में योग्यताधारी एक कम्प्यूटर शिक्षक का पद स्वीकृत करना चाहिए।
मुकुल आचार्य, प्रदेश मंत्री, ऑल राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ
Published on:
29 Apr 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
