
आक्रोश रैली के लिए कांग्रेसी रवाना
बीकानेर . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को प्रस्तावित आक्रोश रैली में हिस्सा लेने बीकानेर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिल्ली कूच किया। रैली के लिए कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से करीब पांच-पांच सौ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शामिल करने का लक्ष्य दिया था। साथ ही अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई थी। पिछले कुछ दिनों से रैली के लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर व गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने वाहनों से भी आक्रोश रैली में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए हैं। वहीं अधिकतर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ट्रेन का माध्यम चुना है। ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गहलोत भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीकानेर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, गोविन्द राम मेघवाल, गुलाम मुस्तफा, सुनीता गौड़, जिया उर रहमान, जावेद पडि़हार, निनित वशिष्ठ, हीरालाल हर्ष, लक्ष्मीनारायण गोदारा, अरविंद मिढ्ढा, लक्ष्मण कड़वासरा, वीरेंद्र बेनीवाल, राजू देवी व्यास आदि उपस्थित थे।
अनुभव प्रमाण पत्र में मिली राहत
बीकानेर. सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अब अनुभव प्रमाण पत्र पर कार्यालयध्यक्ष के प्रति हस्ताक्षर की जरुरत नहीं है। इसके लिए आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ एक शपथ पत्र देना होगा। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा ने इस सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
निदेशक ने राज्य की नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में संशोधन की जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को कार्यालयों, उपक्रमों, प्लेसमेंट एजेन्सियों के लिए प्रोपराइटर की ओर से जारी किए जाने वाले अनुभव प्रमाण पत्र पर कार्यालयध्यक्ष के प्रति हस्ताक्षर वाक्यांश को विलोपित कर दिया गया है।
45 आवेदन हुए जमा
नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर अब तक महज 45 आवेदकों ने अपने भरे हुए आवेदन फार्म पब्लिक पार्क स्थित पम्पिंग स्टेशन काउन्टरों पर जमा करवाए हैं। वहीं अनुभव प्रमाण पत्र में कार्यालयध्यक्ष के प्रति हस्ताक्षर की अनिवार्यता को हटाने पर पार्षद नन्दलाल जावा, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, रतनलाल चांवरिया और ज्ञान प्रकाश बारासा ने इसे बेरोजगार आवेदकों को राहत पहुंचाने वाला निर्णय बताया है।
Published on:
29 Apr 2018 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
