
सादुलशहर। सादुलशहर से ट्रेक्टर-ट्राली पर अपने गांव जा रहे काश्तकार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई तथा ट्रेक्टर-ट्राली पर सवार बड़ा भाई बाल-बाल बचा। दुर्घटना का समाचार मिलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने मृतक के शव का सादुलशहर के सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त विवरण के अनुसार गांव चमारखेड़ा-पट्टी सद्दीक मार्ग पर पंजाब सीमा में ढ़ाणी निवासी गुरदत्त सिंह पुत्र बिन्दर सिंह (45) व उसका बड़ा भाई कौर सिंह पुत्र बिन्दर सिंह (47) सादुलशहर से शनिवार को सायं करीब 3.30 बजे अपने घर ट्रेक्टर-ट्राली से जा रहे थे।
रास्ते में सादुलशहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर चक 4 एसडीएस के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने ट्रेक्टर-ट्राली में कट मारा जिससे ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खदानों में जा गिरी, जिसके नीचे दबने से ट्रेक्टर चला रहे गुरदत्त सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बड़ा भाई कौर सिंह बाल-बाल बचा। मृतक के दो पुत्रियां व एक पुत्र है।
वहीं एक अन्य घटना में कराेली जिले के हिण्डौनसिटी क्षेत्र के नंगला मीना गांव के पास शनिवार दोपहर धूल के गुबारे में फंसी एक बाइक खंभे से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। दुर्घटना की मृतक के परिजनों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। गांव खरैटा निवासी उमेश जाटव (20) पुत्र दीपचंद जाटव एवं उसी के परिवार का युवक शंकर उर्फ राजू जाटव (22) पुत्र भगवत जाटव बाइक से अपने मामा के यहां नंगला मीना गांव में आयोजित एक समारोह में जीमने गए थे।
दोनों युवक जीमने के बाद बाइक से वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में धूल के गुबार में बाइक फंस गई। धूल के कारण कुछ दिखाई नहीं देने से बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एम्बुलेंस वैन मौके पर पहुंची और दोनों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उमेश जाटव को मृत घोषित कर दिया।
Published on:
29 Apr 2018 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
