
Congress in Rajasthan
जयपुर ।
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पक्ष-विपक्ष जोरों-शोरों से तैयारी में जुटा है। ऐसे में इसी बीच कुछ विदेशी अखबारों की तरफ से खुलासा किया गया था की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक का 5 करोड़ यूजर का डाटा राजनीतिक फायदे में दुरूपयोग कर चुनाव जीता है। इस खुलासे के बाद भारत में भी इस मामले पर हड़कंप मच गया। फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को चेतावनी भी दी गई है की अगर भारत का कोई भी चुनाव फेसबुक की वजह से किसी भी तरह से प्रभावित होता है तो फेसबुक को भारत में बंद करना होगा और फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसके लिए तलब होंगे।
वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बीकानेर में एक प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पायलट ने डाटा लीक मामले को देश की सुरक्षा के लिये घातक बताया और इसकी जांच की किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग भी की। डाटा लीक होने से इसका दुरूपयोग होने के साथ देश की गोपनीयता भी संकट में पड़ जाएगी। साथ ही कहा की अगर इस तरह के डाटा लीक होते रहे हैं तो यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इसकी जांच जल्द ही सरकार को करवानी चाहिए।
युग बदल गया है अब देशों की ताकत मिसाइलें नहीं बल्कि डाटा है
पायलट ने वर्तमान में देशों की ताकत डाटा को बताया। उन्होंने कहा की अब युग बदल गया है आज के युग में देशों की ताकत मिसाइलें नहीं बल्कि डाटा है।
जिस भी देश के पास सूचना के साधन है वहीं देश आज ताकतवर है। साथ ही आधार को शामिल करते हुए कहा की जब देश में हर चीज़ को आधार से जोड़ देंगे तो डाटा चोरों के लिए ये डाटा हैक करना बहुत ही आसान हो जाएगा।
मोदी पर साधा निशाना, उपचुनावों में बीजेपी की हार को गिनाया
पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशान साधते हुए कहा की किसानों को लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा दिये जाने की बात पीएम मोदी ने कही थी। ये जो वादा है वह दूर-दूर तक पूरा होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं दिख रही है। पायलट ने कहा कि राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है और कांग्रेस को सफ़लता मिली। इससे साफ़ तौर पर पता चल रहा है की कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। लोगों के तरफ से कांग्रेस की कार्यशैली को पसंद किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा को एक बार फिर निशाने पर लिया और कहा की भाजपा की गाडी पटरी से उत्तर चुकी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए कहा की मुख्यमंत्री को सत्य यात्रा निकालनी चाहिए, अपने चार साल के कार्यों के बारे में सोचना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता खुद ही सरकार से निराश हो चुके हैं। अब राजस्थान में सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। इस बार के चुनावों में राजस्थान में इस अहंकारी और किसान विरोधी सरकार का जाना तय है।
अंतिम उद्देश्य कांग्रेस को लाना है सत्ता में
सचिन पायलट ने दावा कहा की राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस की सरकार ही बनेगी। और भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी।
कांग्रेस के कार्यकर्ता अब सिर्फ एक ही उद्देश्य से कार्य कर रहे है की कांग्रेस को सत्ता में लाना है।
Published on:
26 Mar 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
