14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को मिलेगी नहरबंदी से मुक्ति, पंजाब लेगा तीन वर्ष तक 70-70 दिनों की नहरबंदी

बीकानेर. पंजाब में स्थित राजस्थान के हिस्से की नहर का अब पंजाब तेजी से निर्माण कार्य करेगा। पंजाब स्थित इंदिरा गांधी नहर जर्जर होने से राजस्थान को इंदिरा गांधी नहर में पूरी क्षमता का पानी नहीं मिल पा रहा। केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद पंजाब नहर का निर्माण कार्य शीघ्रता से करेगा। इसके लिए पंजाब-राजस्थान का एमओयू हो गया है। एमओयू के चलते पंजाब इंदिरा गांधी नहर के निर्माण कार्य से सहमत है।

2 min read
Google source verification
Construction Indira Gandhi Canal

Construction Indira Gandhi Canal


बीकानेर. पंजाब में स्थित राजस्थान के हिस्से की नहर का अब पंजाब तेजी से निर्माण कार्य करेगा। पंजाब स्थित इंदिरा गांधी नहर जर्जर होने से राजस्थान को इंदिरा गांधी नहर में पूरी क्षमता का पानी नहीं मिल पा रहा। केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद पंजाब नहर का निर्माण कार्य शीघ्रता से करेगा। इसके लिए पंजाब-राजस्थान का एमओयू हो गया है। एमओयू के चलते पंजाब इंदिरा गांधी नहर के निर्माण कार्य से सहमत है।

हालांकि राजस्थान सरकार ने इस कार्य के लिए पहले से ही बजट दे रखा है। इस कार्य के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से बजट स्वीकृति मिल गई है। लागत का ६० प्रतिशत केन्द्र और ४० प्रतिशत राज्य देगा। इंदिरागांधी नहर परियोजना नॉर्थ के मुख्य अभियंता केएल जाखड़ ने बताया कि पंजाब और राजस्थान सरकार के बीच इंदिरा गांधी नहर की रि-लाइनिंग का एमओयू हो गया है। तीन साल में ७०-७० दिनों की नहर बंदी के साथ पूरी नहर का पुननिर्माण किया जाएगा।

राजस्थान को मिलेगी नहरबंदी से मुक्ति
पंजाब के साथ राजस्थान के हिस्से की नहर मरम्मत का एग्रीमेंट हो गया है। पंजाब में राजस्थान के हिस्से की जर्जर नहर की रि-लाइनिंग की जाएगी। इससे काश्तकारों को बार-बार नहरबंदी से निजात मिलेगी। पूरी क्षमता से सिंचाई पानी मिलने से राजस्थान में १ लाख हैक्टेयर से ज्यादा भूमि और सिंचित हो सकेगी।
अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री

आरएसवी में हुई प्रतियोगिताएं
बीकानेर. आरएसवी गु्रप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने बताया कि फ ील्ड आउटरीच ब्यूरो एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान गिरधर, द्वितीय अंशिका चौहान, तृतीय मुदित गोस्वामी, मेहन्दी में प्रथम हूनर खत्री, द्वितीय अंकिता प्रजापत, तृतीय राजलक्ष्मी स्वामी, म्यूजिकल चेयर में प्रथम देविका राठी, द्वितीय आरुषि करल, तृतीय दृष्टि सेठिया, स्वच्छता आंगन, स्वस्थ्य घर स्वरूप आंगन प्रतियोगिता में सीपी जोशी प्रथम, जगदीश शर्मा द्वितीय, कौशल्या सैनी तृतीय रही। तत्काल प्रश्न्नोत्तरी में वंदना शर्मा, हेमांग नवहाल, मिनाक्षी कँवर, जफऱदीन, ग्रेसी खत्री, प्राची बंसल व नेहा सोनी ने पुरस्कार प्राप्त किए।

श्रीराम ने दिया राजस्थान पुलिस को टॉपर
बीकानेर. पंचशती सर्किल स्थित श्रीराम क्लासेज के विद्यार्थी विष्णु आचरा सहित १७ जनों का राजस्थान पुलिस में चयन हुआ है। इसमें विष्णु आचरा की १३ वीं रैंक बनी है। संस्थान निदेशक ईश्वर चौधरी ने बताया कि लगातार होने वाली असफलताओं से इंसान को हार नहीं मानकर निरंतर अध्ययन करते रहना चाहिए। इसी ध्येय का पाठ संस्थान में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है।