25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा अधिकारियों की तीसरे चरण की काउंसलिंग 25 को

पदोन्नत प्रधानाचार्यो की तीसरे चरण की काउंसलिंग 25 सितम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Counseling of Education Officers on 25 september

राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यो के रिक्त पदों को भरने के लिए पदोन्नत प्रधानाचार्यो की तीसरे चरण की काउंसलिंग 25 सितम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं।निदेशालय सूत्रों ने बताया कि चयन वर्ष 2017-18 की डीपीसी में प्रधानाध्यापकों व व्याख्याताओं में से प्रधानाचार्यो के पदों पर चयनित शिक्षा अधिकारियों तीसरे चरण की वरीयता सूची विभाग की वेब साईट पर जारी की गई है।


प्राथमिकता वर्ग में 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, असाध्य रोगी, विधवा, परित्यकता, एकल महिला, सामान्य महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं। इस वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पहले बुलाया जाता है ताकि वे रिक्त पदों में से अपने इच्छित स्थानों का चयन कर सकें।

कहां कार्यरत है विभाग नहीं जानता
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एेसे शिक्षकों को भी पदोन्नत कर दिया है जिनके पदस्थापन का कोई अता पता ही नहीं है। जो वरीयता सूची जारी की गई है उनमें अधिकांश के वर्तमान पदस्थापन स्थान की जानकारी ही अंकित नहीं है। विभाग खुद भी ये नहीं जानता कि ये पदोन्नत शिक्षक वर्तमान मे विभाग मे कार्यरत भी है अथवा नहीं।

चूंकि वर्तमान में पदोन्नतियां वरीयता से होती है इसलिए वरीयता में आने वाले सभी शिक्षकों के नाम सूची में शामिल कर दिए गए है लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि सारे कार्य ऑन लाईन करने का दावा करने वाले विभाग के पास अपने अधीन कार्यरत शिक्षकों के वर्तमान पदस्थापन स्थान की जानकारी तक नहीं है।

इनका कहना है
विभाग द्वारा पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यो की जारी की गई सूची में 208 शिक्षा अधिकारियों के ही नाम है, सूची में प्रदर्शित 208 अभ्यर्थियों की ही काउंसलिंग होगी। शेष पेज पर कोई नाम नहीं है।
रमेश हर्ष, स्टॉफ ऑफिसर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर।


13 विषयों 74 व्याख्याताओं को मिलेगी नौकरी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2015 में चयनित 13 विषयों के 74 व्याख्याताओं को २६ सितम्बर को काउंसलिंग द्वारा नौकरी दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि विभाग को लोक सेवा आयोग से 13 विषयों के कुल 74 अभ्यर्थियों को व्याख्याता पदों पर नियुक्ति देने की अभिशंषा मिली है।

उन्होंने बताया कि विभाग को मिले आवेदनों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेब साइट पर जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को निदेशालय परिसर के शिविरा भवन में अपने विकल्प एवं सहमति पत्र के साथ बुलाया गया है। पंजीयन सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक होंगे।