
खींवरसर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस का बाजा बज चुका है। आम आदमी इन पार्टियों से ऊब चुका है, वह कोई तीसरे विकल्प की तलाश में है। जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। यह बात गुरुवार को बेनीवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का आम आदमी अपने आप को असुरक्षित मान रहा है, प्रदेश में अपराधियों और अपराध की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस और भाजपा सरकार किसानों और युवाओं के साथ हमेशा से ही छल करती आ रही है। बेनीवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि
जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार रही, तब-तब जातिवाद और अपराध की घटनाएं बढ़ी है। हाई सिक्युरिटी जेल से भी अपराधी मोबाइल फोन से अपना गैंग चला रहे हैं, अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण को खत्म करने के लिए हमारी पार्टी आगे आएगी। तीसरे मोर्चे की पार्टी को किराड़ी लाल मीणा और घनश्याम तिवाड़ी का साथ रहेगा।
दिसम्बर से होगी शुरुआत
तीसरे मोर्चे की पार्टी बनाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि दिसम्बर में हुंकार रैली द्वितीय की शुरुआत हो जाएगी। पहले चरण में दिसम्बर माह में करीब पांच लाख युवाओं के समर्थन के साथ बीकानेर में रैली निकाली जाएगी। इसके बाद सीकर तथा जयपुर में हुंकार रैली का आगाज होगा। इसके साथ ही तीसरे मोर्चे की पार्टी बनाने की घोषणा भी होगी। बेनीवाल ने बताया कि किसान आन्दोलन में किसानों के साथ सरकार ने छलावा किया।
उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी दी जाए। गुजरात की तर्ज पर निजी वाहन टोल फ्री होने चाहिए। वहीं जब तक पांच लाख रिक्त पदों की भर्ती नहीं हो जाती, तब तक बेरोजगार युवाओं को प्रति माह दस हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता शुरू किया जाए। उन्होंने छह हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंगफली खरीद शुरू करने, मोठ और ग्वार का समर्थन मूल्य घोषित करने, किसानों के ८२ हजार करोड़ रुपए की कर्ज माफी सहित विभिन्न बिन्दुओं को उठाया।
Published on:
22 Sept 2017 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
